रोहित शर्मा की फिटनेस पर मुझे अभी भी काफी बड़ा संदेह है: कपिल देव - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा की फिटनेस पर मुझे अभी भी काफी बड़ा संदेह है: कपिल देव

जब से रोहित शर्मा कप्तान नियुक्त हुए हैं तब से उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं बनाया: कपिल देव

Kapil Dev and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Kapil Dev and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

जब से रोहित शर्मा भारतीय टीम के सभी प्रारूपों के कप्तान बनाए हैं तब से टीम के प्रदर्शन में काफी निखार देखने को मिला है। हालांकि जब से उन्हें कप्तानी की कमान सौंपी गई है तबसे भारत ने कुल 68 अंतरराष्ट्रीय (5 टेस्ट, 21 वनडे और 29 टी-20) खेलें हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 39 (2 टेस्ट,8 वनडे और 29 टी-20) मुकाबलों में प्रतिभाग किया है।

इसी वजह से BCCI के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। भले ही बड़े टूर्नामेंटों में रोहित शर्मा ने प्रतिभाग किया हो लेकिन कई ऐसे महत्वपूर्ण मुकाबले भी थे जिसमें या तो उन्हें आराम दिया गया या वो चोटिल रहे। भारतीय कप्तान की फिटनेस पर तमाम लोग काफी सवाल उठा रहे हैं और अब इसी को लेकर 1983 के वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने भी अपना पक्ष सबके सामने रखा है।

कपिल देव ने ABP न्यूज़ को बताया कि, ‘रोहित शर्मा इतनी जल्दी वापसी नहीं कर पाएंगे। उनके पास सब कुछ है लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर परलगता है कि उनकी फिटनेस पर काफी बड़ा सवाल उठाया जा सकता है। क्या वो पूरी तरह से फिट है? ऐसा इसलिए क्योंकि एक कप्तान ही बाकी खिलाड़ियों को इस चीज का प्रोत्साहन देता है कि वो लोग पूरी तरह से फिट रहे। टीम को भी अपने कप्तान पर फक्र होना चाहिए।’

जबसे रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया है तब से उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं बनाए हैं: कपिल देव

कपिल देव की मानें तो अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा थोड़ा फिट हो जाते हैं तो वो टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहित कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं यह पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि रोहित शर्मा की फिटनेस पर अभी भी काफी सवाल उठाए जाएंगे। जब से वो कप्तान नियुक्त हुए हैं तब से उन्होंने ज्यादा रन भी नहीं बनाया। उनकी कप्तानी को लेकर किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।

वो एक सफल क्रिकेटर हैं और अगर वो पहले से ज्यादा फिट हो जाते हैं तो पूरी टीम भी काफी खुशी महसूस करेगी।’

बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही थी मुकाबलों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था। इन तीनों की वापसी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में होगी। इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी होना है और शर्मा की निगाहें इस बेहतरीन टूर्नामेंट में भी होगी।

close whatsapp