पंजाब टीम रबाडा का वीडियो जारी कर बाकी 9 टीमों को डरा रही है!
पंजाब टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया साझा।
अद्यतन - मार्च 30, 2022 1:07 अपराह्न

आईपीएल का पहला मैच जीतकर पंजाब की टीम शानदार लय पकड़ चुकी है, वहीं जीत के साथ ही इस टीम के लिए एक और बड़ी खबर आई है। जहां तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टीम के साथ जुड़ गए हैं, जिसके बाद ये टीम और भी खतरनाक हो जाएगी। वहीं मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले ही मैच में खुद को साबित कर दिया था और RCB के खिलाफ इस टीम ने बड़े टारगेट का पीछा करके सबको हैरान करने का काम किया था। वहीं अब रबाडा के आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी और उनके अनुभव का फायदा साथी गेंदबाजों को होगा।
पंजाब टीम में आए रबाडा कर देंगे बाकी टीमों का कबाड़ा!
पंजाब की टीम इस बार काफी संतुलित नजर आ रही है, साथ ही टीम में सभी नए चेहरों को जगह दी गई और ऑक्शन के दौरान बड़े नाम टीम ने अपने नाम किए थे। पहले मैच में तेज गेंदबाजी की बात करें तो टीम से अनुभवी संदीप शर्मा, ओडियन स्मिथ और अर्शदीप सिंह ने पेस बैट्ररी की कमान संभाली थी। भले ही ये गेंदबाज ज्यादा विकेट निकालने में नाकाम रहे थे, लेकिन दिग्गजों के अनुसार आने वाले मुकाबलों में ये खिलाड़ी विराधी टीम की नाम में दम कर सकते हैं। साथ ही रबाडा के आने टीम को और भी बल मिलेगा और टीम का खेल निखर कर आएगा।
*पंजाब टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया साझा।
*जहां इस वीडियो में कगिसो रबाडा आ रहे हैं नजर।
*साथ ही छोटे से इस वीडियो में रबाडा ने दिया एक संदेश।
*रबाडा बोले में- पंजाब टीम से शुरूआत करने के लिए बेताब हूं।
पंजाब टीम ने सोशल मीडिया पर डाला है ये वीडियो
इस गेंदबाज है टीम को काफी उम्मीदें
रबाडा इससे पहले दिल्ली की टीम में थे और ये गेंदबाज डेथ ओवर के लिए मशहूर है। पंजाब की टीम ने रबाडा पर 9 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की है।