‘ऐसी कौन सी चीज है जो आप नहीं कर सकते’- कुछ इस अंदाज में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की अश्विन की तारीफ
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
अद्यतन - मई 21, 2022 9:19 अपराह्न
टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने उनकी जमकर तारीफ की है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में 20 मई को खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दी। जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल (59 रन) और रविचंद्रन अश्विन(40*) रहे जिन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई।
जहां एक तरफ अश्विन ने इस सीजन में 7.14 के औसत से 11 विकेट चटकाए हैं, वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में लगातार अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली है। अश्विन ने इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी जड़ा था।
चेन्नई के खिलाफ अश्विन को पांचवें नंबर पर भेजा गया और उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन के बाद मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रिय अश्विन क्रिकेट में ऐसी कौन सी चीज है जो आप नहीं कर सकते हैं। आप बेहतरीन स्पिनर भी है और अच्छे बल्लेबाज भी। अब समय आ गया है कि आप 150 की गति से गेंदबाजी भी करें। आप एक चैंपियन ऑलराउंडर है।’
यहां देखिए अश्विन को लेकर मोहम्मद कैफ का वो ट्वीट
Dear Ashwin, is there anything in cricket you can't do? Master spinner, impact batsman, time to start bowling at 150 kph. You are a champion all-rounder. @ashwinravi99
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 21, 2022
अश्विन के प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ने 20 ओवर में 150 रन बनाए। टीम की ओर से मोईन अली ने 57 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के भी जड़े। उनको छोड़कर कोई भी बल्लेबाज राजस्थान की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सका।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) में यह मुकाबला 2 गेंद रहते जीत लिया। टीम की ओर से यशस्वी जयसवाल ने 44 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 59 रन बनाए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। चेन्नई की ओर से प्रशांत सोलंकी ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके।
इस जीत के साथ राजस्थान अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। उनके सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं और उनका अगला मैच गुजरात टाइटंस (GT) के साथ पहले क्वालीफायर में होगा। यह मुकाबला 24 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।