ईश सोढ़ी की फिरकी में फंसी बांग्लादेशी टीम, न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 86 रन से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ईश सोढ़ी की फिरकी में फंसी बांग्लादेशी टीम, न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में 86 रन से हराया

ईश सोढ़ी ने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

(Photo Source: X/Twitter)
(Photo Source: X/Twitter)

BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया, जहां ईश सोढ़ी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों से मात दी। ईश सोढ़ी ने 6 विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान लॉकी फर्ग्युसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका ये निर्णय गलत साबित हुआ। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों फिन एलन और विल यंग को सस्ते में पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को शुरुआती सफलता दिलाई।

लेकिन मध्यक्रम में विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 66 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं हेनरी निकोल्स ने 61 गेंदों में 49 रनों का योगदान दिया। इस दौरान हेनरी ने 6 चौके लगाए।

निचले क्रम में ईश सोढ़ी ने महत्वपूर्ण 35 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने 254 रनों का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल की। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और खलील अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि मुस्तफिजुर ने 2 विकेट लिए। वहीं हसन महमूद और नसुम अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

सोढ़ी की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने छठे ओवर में पहला विकेट गंवाया। कप्तान लिटन दास सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद तमीम इकबाल (44) और तंजीद हसन (16) ने दूसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाई।

मगर 11वें ओवर में ईश सोढ़ी ने तंजीद हसन और सौम्य सरकार के रूप में बांग्लादेश को डबल झटका दिया। इसके बाद सोढ़ी के फिरकी में बांग्लादेशी बल्लेबाज फंसते चले गए और मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि पूरी टीम 41.1 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। महमूदुल्लाह भी अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके और 49 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह लिटन दास एंड कंपनी को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ईश सोढ़ी ने 10 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

 

close whatsapp