ईशान किशन पर लगा जुर्माना

BCCI ने ईशान किशन पर ठोका जुर्माना, दिल्ली के खिलाफ मैच में किया आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन

बीसीसीआई ने ईशान किशन पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका है।

Ishan Kishan (Pic Source-X)
Ishan Kishan (Pic Source-X)

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को शनिवार (27 अप्रैल) को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल 2024 के 43वें मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई गई है और उनके ऊपर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

ईशान किशन को लेकर BCCI ने जारी की प्रेस रिलीज

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, “किशन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी की मंजूरी स्वीकार कर ली है।” प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, “आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय ही अंतिम निर्णय है।”

ईशान किशन पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का आरोप लगाया गया है। इसमें क्रिकेट के मानदंडों के बाहर की कार्रवाइयों को शामिल है, जिसमें विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस और अन्य फिक्स्चर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों का दुरुपयोग शामिल है।

हालांकि बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में यह साफ नहीं है कि ईशान किशन ने मैच के दौरान क्या गलती की थी। लेकिन यह स्पष्ट है कि इसमें उन्होंने अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन शामिल है। यह जुर्माना खिलाड़ियों को खेल की अखंडता को बनाए रखने और लीग द्वारा निर्धारित आचरण मानकों का पालन करने के लिए लगाया जाता है।

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के तूफानी अर्धशतक की मदद से 257 रन बोर्ड पर लगाए। जेक फ्रेजर ने 27 गेंदों पर 84 रन बनाए।  इस स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 247 ही रन बना पाई। तिलक वर्मा ने अर्धशतक जरूर जड़ा, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

close whatsapp