IND vs NED: बताओ मैदान पर Virat Kohli के लिए किशन ड्रिंक लेकर गए और खुद ही पीने लगे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NED: बताओ मैदान पर Virat Kohli के लिए किशन ड्रिंक लेकर गए और खुद ही पीने लगे 

भारत बनाम नीदरलैंड वर्ल्ड कप 2023 मैच की है ये घटना

India vs Netherlands (Image Credit- Twitter X)
India vs Netherlands (Image Credit- Twitter X)

भारत और नीदरलैंड के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच कल 12 नवंबर, रविवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसकी फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया का दूसरा विकेट रोहित शर्मा (61) के रूप में गिरता है, तो अंपायर्स द्वार ड्रिंक्स ब्रेक की घोषणा की जाती है। इसी दौरान मैदान पर मौजूद विराट कोहली के लिए डगआउट से ईशान किशन ड्रिंक और पानी लेकर जाते हैं।

लेकिन किशन कोहली को यह देने के बजाए खुद ही पीने लग जाते हैं। तो वहीं इस घटना की फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाती है।

देखें ईशान किशन की ये वायरल फोटो

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102*) के तूफानी शतक के दम पर 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए।

तो वहीं जब नीदरलैंड भारत से मिले 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 250 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 160 रनों के गंवा दिया। मैच में श्रेयस अय्यर को कमाल की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया।

ये भी पढ़ें- CWC 2023: Kusal Mendis ने विराट के 49वें शतक पर ‘मैं कोहली को बधाई क्यों दूंगा’ वाले बयान पर दी सफाई

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए