रिलीज होने के बाद भी इशान किशन को सता रही है मुंबई इंडियंस की याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिलीज होने के बाद भी इशान किशन को सता रही है मुंबई इंडियंस की याद

इशान किशन ने इंस्टाग्राम पर साझा की एक वीडियो रील।

Ishan Kishan
Ishan Kishan. (Photo Source: Disney+Hotstar VIP)

इस बार के IPL रिटेंशन ने दौरान कई टीमों ने अपने फैसलों से फैन्स को हैरान किया है, जिसमें से एक नाम मुंबई इंडियंस टीम का भी है। जहां मुंबई की टीम ने कई सालों से टीम के साथ जुड़े रहे खिलाड़ियों से करार खत्म कर दिया, जिसमें एक नाम युवा बल्लेबाज इशान किशन का भी है। वहीं अब मुंबई टीम से रिलीज होने के बाद किशन ने सोशल मीडिया पर यादों का डिब्बा खोल दिया है।

इशान किशन के सपनों में आ रही है शायद मुंबई इंडियंस टीम

इशान किशन उन युवा खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हें IPL के प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया में मौका मिला। इशान ने भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू इसी साल मार्च महीने में किया था, इस खिलाड़ी ने पहली बार टीम इंडिया की जर्सी इंग्लैंड खिलाफ टी-20 फॉर्मेट में पहनी थी। साथ ही इंटरनेशनल टी-20 डेब्यू में इशान ने अर्धशतक भी जड़ दिया था, लेकिन अब मुंबई टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है।

*इशान किशन ने इंस्टाग्राम पर साझा की एक वीडियो रील।
*इस रील के जरिए इशान ने बताया मुंबई टीम के साथ अपना सालों का सफर।
*साथ ही कैप्शन में इस युवा खिलाड़ी ने काफी लंबा-चौड़ा संदेश भी लिखा।
*किशन ने बताया कि मुंबई टीम के साथ रहकर उनकी पूरी जिंदगी बदल गई।

युवा खिलाड़ी की इंस्टाग्राम रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

बड़े-बड़े नामों को टीम ने कर ही दिया अलग

इस बार मुंबई की टीम ने पांड्या ब्रदर्स के सालों से चले आ रहे साथ को खत्म कर दिया, जिससे कई फैन्स निराश भी है। वहीं इशान किशन, डीकॉक और बोल्ट से बड़े नाम भी अब मुंबई टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं, राहुल चाहर भी रिलीज हो चुके हैं। लेकिन टीम ने एक बार फिर से सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा पर भरोसा जताया और 16 करोड़ देकर उनको रिटेन कर लिया, हिटैमन के साथ-साथ बूम-बूम जसप्रीत बुमराह भी 11 करोड़ में टीम के साथ जुड़ गए। वहीं युवा खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही रिटेन हुए हैं, जिन्हें टीम ने कुल 8 करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं टीम के सबसे पुराने खिलाड़ी और अनुभबी कायरन पोलार्ड को मुंबई ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया।

close whatsapp