अच्छा! ये हार्दिक हैं जो ईशान किशन को बिगाड़ रहे हैं, खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है ये खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अच्छा! ये हार्दिक हैं जो ईशान किशन को बिगाड़ रहे हैं, खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है ये खिलाड़ी

बल्लेबाज ईशान किशन ने लंबे समय बाद एक इंस्टा रील की है शेयर।

Ishan And Hardik (Image Credit- Instagram)
Ishan And Hardik (Image Credit- Instagram)

हाल के दिनों में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन काफी ज्यादा खबरों में रहे हैं, जिसका कारण है इस खिलाड़ी का क्रिकेट से दूर होना और BCCI के साथ विवाद। अब समय के साथ ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है और इस खिलाड़ी के लिए आगे मुश्किल हो सकती है, इस बीच बल्लेबाज ने नई रील पोस्ट की दी है टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के साथ में।

ईशान किशन के विवाद में क्या-क्या हुआ?

BCCI और ईशान किशन का विवाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से शुरू हुआ, जिससे इस बल्लेबाज ने अपना नाम वापस से लिया था। उसके बाद टीम इंडिया में वापसी करने से पहले, ईशान को घरेल्र क्रिकेट खेलने के लिए बोला गया। लेकिन बार-बार बोले जाने के बाद भी ईशान ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला, जिसे बाद जय शाह ने एक लेटर लिखने की बात की और अब आगे इस खिलाड़ी पर एक्शन लिया जा सकता है जिसकी गाज बाकी खिलाड़ियों पर गिर सकती है कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक।

OMG! हार्दिक के साथ रहने लगे हैं अब ईशान किशन

*बल्लेबाज ईशान किशन ने लंबे समय बाद एक इंस्टा रील की है शेयर।
*रील में GYM में हार्दिक के साथ वर्क आउट की बात कर रहे हैं ईशान।
*बाद में ये खिलाड़ी करने लगा कड़ा वर्क आउट, दिखा काफी फिट भी।
*लेकिन फैन्स ने अपने कमेंट्स के जरिए कर दिया बल्लेबाज को बुरी तरह Troll

इस वीडियो में हार्दिक के साथ नजर आए ईशान किशन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)

हार्दिक खुद भी IPL की तैयारियां शुरू कर चुके हैं अब

इस समय किराए के फ्लैट में समय बिता रहे हैं ईशान

हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, इन रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशान किशन बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी ने बड़ौदा में एक फ्लैट किराए पर लिया है और इस फ्लैट में वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। GYM के अलावा ईशान बल्लेबाजी का अभ्यास भी हार्दिक और क्रुणाल के साथ कर रहे हैं।

close whatsapp