ईशान किशन राहुल द्रविड़

IND vs ENG: टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ईशान किशन को करना होगा ये काम, राहुल द्रविड़ ने बताया

ईशान किशन ने भारत के लिए खेले हैं सिर्फ 3 टेस्ट मैच।

Rahul Dravid, Ishan Kishan and Shreyas Iyer. (Image Source: Getty Images)
Rahul Dravid, Ishan Kishan and Shreyas Iyer. (Image Source: Getty Images)

मानसिक थकान के कारण क्रिकेट से ब्रेक के अनुरोध के बाद ईशान किशन पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि उनकी सबसे ज्यादा आलोचना तब हुई जब वो मानसिक थकान की वजह से ब्रेक लेने के बाद दुबई में छुट्टियों का आनंद लेते हुए देखा गया। बाद में, ईशान ने उन सभी आलोचनाओं को बीच अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, उसको लेकर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया।

अब, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सेलेक्शन के लिए किशन के खेलने के महत्व पर जोर दिया है। द्रविड़ ने बताया कि सेलेक्शन कमिटी लगातार युवा क्रिकेटर के साथ बातचीत कर रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि किशन की वापसी राष्ट्रीय टीम में उनकी भविष्य की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है।

टीम में जगह बनाने के लिए ईशान को मैच खेलना होगा- राहुल द्रविड़

टाइम्स नाउ के हवाले से राहुल द्रविड़ चयन ने कहा कि, के लिए विचार करने के लिए ईशान किशन को मैच खेलना शुरू करना होगा, हम उनके साथ लगातार संपर्क में हैं। बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। जिसके चलते अब टीम इंडिया ईशान किशन की तरफ सोच रही है और उन्हें टीम में मौका दे सकती है।

बता दें कि, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था। लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी 2023-24 में नहीं खेल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है।

वहीं अगर ईशान किशन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में ज्यादा मैच नहीं खेले है। ईशान किशन ने अभी पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अबतक ईशान ने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं। हालांकि, अगर ईशान किशन को अगर इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिलता है और ईशान बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है।

close whatsapp