17 वनडे, सिर्फ 694 रन, इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की भूमिका में देखना चाहते हैं सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

17 वनडे, सिर्फ 694 रन, इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग की भूमिका में देखना चाहते हैं सौरव गांगुली

ईशान किशन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए किसे टीम इंडिया का विकेटकीपर-बल्लेबाज होना चाहिए इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल पिछले साल एक कार दुर्घटना में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे जिसके बाद से टीम इंडिया को कोई अच्छा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिल पाया है।

इसी मुद्दे को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय साझा की है। उन्होंने कहा है कि, अगर वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल फिट नहीं हो पाते हैं ऐसे में ईशान किशन टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में सबसे अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

ईशान किशन को वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं सौरव् गांगुली

हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि, “पंत देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं, लेकिन आप ईशान किशन, केएल राहुल (उनकी फिटनेस के आधार पर) को देख सकते हैं। ये दोनों रोहित और राहुल के दिमाग में होंगे। मुझे ईशान किशन पसंद है क्योंकि वह पारी की शुरुआत भी कर सकते हैं। मुझे यकीन है कि द्रविड़ उन्हें अपनी योजनाओं में रखेंगे।”

गांगुली का ये भी मानना है कि, टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का सही कॉम्बिनेशन होना चाहिए। उन्होंने यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को असफलताओं से मुक्त होकर निडर क्रिकेट खेलने के लिए कहा। गांगुली ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से आगामी एशिया कप के लिए सही टीम चुनने के लिए कहा।

गांगुली ने कहा कि, “यह अनुभवी और ऐसे लोगों की टीम होनी चाहिए जो फिट भी हों। जैसे कि जयसवाल, वर्मा, ईशान किशन। वे फ्री होकर और निडर क्रिकेट खेल सकते हैं। राहुल द्रविड़,रोहित शर्मा और चयनकर्ताओं के पास बहुत सारे विकल्प हैं। उन्हें बस सर्वश्रेष्ठ इलेवन की पहचान करनी है और उसका चयन करना है।

ईशान किशन ने अब तक 17 वनडे मैचों में 46.26 की शानदार औसत से 694 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम एक दोहरा शतक और छह अर्धशतक हैं। ऐसे में अब अगर ईशान किशन को एशिया कप में मौका मिलता है तो वहां वो अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

close whatsapp