जब ईशान किशन ने रोहित शर्मा की तारीफों के बांधे पुल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब ईशान किशन ने रोहित शर्मा की तारीफों के बांधे पुल

ईशान किशन ने इस साल ही भारत के लिए टी-20 और वनडे डेब्यू किया है।

Ishan Kishan and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)
Ishan Kishan and Rohit Sharma. (Photo Source: Getty Images)

कुछ समय पहले ही टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को क्रिकेट जगत के लोग टीम का भविष्य मानते हैं, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ ये खिलाड़ी विकेटकीपर के तौर पर भी अच्छा कर रहा है। वहीं अब ईशान ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ बयान दिया है, जो उनके खेल से जुड़ा है।

हिटमैन को लेकर क्या बोले ईशान किशन?

रोहित शर्मा समय-समय पर युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते नजर आते हैं, मैदान या फिर उसके बाहर हर जगह हिटमैन इन खिलाड़ियों का साथ देते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने ईशान किशन के साथ भी किया है, जिसे लेकर खुद ईशान ने बात की है। आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी मुंबई के टीम से ही IPL खेलते हैं।

*रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में की काफी मदद- ईशान।
*ईशान किशन के मुताबिक आक्रमण खेलने का विश्वास रोहित शर्मा ने दिया।
*’रोहित कभी भी किसी भी चीज को मुश्किल नहीं बनाते हैं’
*हिटमैन खेलने की देते हैं पूरी आजादी- ईशान।
*आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर ईशान किशन ने कहा ये सब।

एक नजर ईशान के करियर पर

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को सभी टीम इंडिया का भविष्य मानते हैं, इस खिलाड़ी में लंबे-लंबे शॉट्स मारने का दम है और ये ईशान साबित भी कर चुके हैं। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिला था।

*घरेलू क्रिकेट में ईशान ने किया था शानदार प्रदर्शन।
*इंडिया अंडर-19 के लिए साल 2016 में खेल चुके हैं वर्ल्ड कप।
*इसके जरिए ईशान को IPL में भी मिला मौका।
*लंबे समय से मुंबई की टीम से IPL खेल रहे हैं ईशान किशन।
*गुजरात की टीम का हिस्सा भी थे ईशान किशन।
*इंग्लैंड के खिलाफ इस साल किया था अपना टी-20 डेब्यू।
*जन्मदिन के मौके पर श्रीलंका के खिलाफ 18 जुलाई को मिला था वनडे डेब्यू का मौका।
*डेब्यू वनडे मैच ही लगाया था अर्धशतक।

close whatsapp