मई 9 Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से - क्रिकट्रैकर हिंदी

मई 9 Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

1. “आईपीएल से बाहर कहना सही होगा…” मैथ्यू हेडन SRH के खिलाफ लखनऊ के खराब प्रदर्शन पर हुए आग बबूला

आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई को खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH जे सामबे 165 रन बनाये। टीम के लिए कैप्टन केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांडया बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 99 रन की साझेदारी की। पूरन ने 26 गेंदों पर 48 और बडोनी ने 30 गेंदों पर 55 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। (पढ़ें पूरी खबर)

2. IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़ों पर डालिए एक नजर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज यानी 9 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी। बता दें कि दोनों टीमों का इस सीजन प्रदर्शन काफी खराब रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. संजीव गोयनका की फितरत में ही है कप्तानों की बेइज्जती करना, केएल राहुल से पहले एमएस धोनी के साथ भी कर चुके हैं ऐसा काम

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कैप्टन केएल राहुल और उस टीम के मालिक संजीव गोयनका से जुड़ा हुआ है। दरअसल आईपीएल 2024 में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें LSG को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

4. PBKS vs RCB Weather Report: जाने क्या होगा अगर पंजाब बनाम बैंगलुरू मैच बारिश की वजह से धुल गया तो?

आईपीएल के जारी सीजन का 58वां मैच आज 9 मई, गुरूवार को पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (PBKS vs RCB) के बीच होने जा रहा है। बता दें कि यह मैच पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला में होने वाला है। साथ ही बता दें कि पंजाब का एक और होम ग्राउंड चंडीगढ़ स्थित महाराजा यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. MI का घटिया प्रदर्शन और बल्लेबाजी में फेल होने के बाद भी, रोहित शर्मा बड़े खुश दिख रहे हैं

IPL 2024 में सबसे पहले MI टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया, फिर रोहित शर्मा का घटिया प्रदर्शन शुरू हो गया बल्लेबाजी में। ऐसे में हिटमैन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है, साथ ही वो खुद भी ड्रेसिंग रूम में भी काफी निराश नजर आए। लेकिन अब उनकी नई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें हिटमैन की खुशी अलग लेवल पर ही। (पढ़ें पूरी खबर)

6. किसी को भी निराश नहीं करते हैं कोहली, विरोधी खिलाड़ी के लिए भी रखते हैं ‘विराट’ दिल

भले इस सीजन भी RCB टीम का IPL जीतने का सपना महज सपना ही रह गया है, लेकिन टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने फैन्स को निराश नहीं किया। जहां कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के जरिए फैन्स को जश्न मनाने का कई बार मौका दिया, तो वहीं अब इस खिलाड़ी ने मैदान के बाहर भी दिल जीतने वाला काम किया है और उसकी तस्वीरें वायरल हो रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. IPL 2024: गुजरात टाइटंस अपने अंतिम घरेलू मैच में कैंसर जागरूकता के लिए विशेष लैवेंडर कलर की जर्सी पहनेगी

आईपीएल 2024 के जारी सीजन के बीच गुजरात टाइटंस (GT) की टीम एक खास तरह की जर्सी पहनते हुए नजर आने वाली है। बता दें कि GT अपने आखिरी लीग मैच में कैंसर की जागरूकता बढ़ाने के लिए लैवेंडर कलर की एक स्पेशल जर्सी पहनकर खेलती हुई दिखेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

8. Mumbai Indians Elimination: 5 कारण जिसके वजह से मुंबई इंडियंस हुई सबसे पहले हुई IPL 2024 से एलिमिनेट?

हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में ‘प्ले-ऑफ’ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। इस सीजन में मुंबई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है और इसका टीम पर काफी असर पड़ा है। सभी विभागों में चमकने में नाकाम रही मुंबई के निराशाजनक प्रदर्शन के मुख्य कारण क्या हैं, हार्दिक पांडया के नेतृत्व में टीम क्यों सुधार नहीं कर सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे IPL 2025? बल्कि इस टीम के साथ होगा कॉन्टैक्ट..!

रोहित शर्मा के फैंस मुंबई इंडियंस के अलावा किसी अन्य टीम के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के अगले सीजन के बारे में एक भविष्यवाणी की है। (पढ़ें पूरी खबर)

10. SRH टीम ने जीत का मनाया जमकर जश्न, Cake लेकर भाई अभिषेक की तरफ दौड़ी बहन कोमल

IPL 2024 में SRH टीम एक अलग ही लय में नजर आ रही है, जहां ये टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में टॉप क्लास प्रदर्शन कर रही है। वहीं हर जीत के बाद टीम का जश्न देखने लायक होता है, LSG के खिलाफ हुए मैच के बाद भी पैट कमिंस और बाकी के खिलाड़ियों ने होटल में खूब हंगामा किया। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp