"आईपीएल से बाहर कहना सही होगा..." मैथ्यू हेडन SRH के खिलाफ लखनऊ के खराब प्रदर्शन पर हुए आग बबूला

“आईपीएल से बाहर कहना सही होगा…” मैथ्यू हेडन SRH के खिलाफ लखनऊ के खराब प्रदर्शन पर हुए आग बबूला

मैथ्यू हेडन ने हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के प्रदर्शन पर बेहद ही गुस्सा जाहीर की है।

SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 8 मई को खेला गया। लखनऊ ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH जे सामबे 165 रन बनाये।

टीम के लिए कैप्टन केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांडया बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 99 रन की साझेदारी की। पूरन ने 26 गेंदों पर 48 और बडोनी ने 30 गेंदों पर 55 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए।

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने मचाया धमाल 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। हेड ने 30 गेंदों पर 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन बनाए। वहीं, अभिषेक ने 28 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। इन दोनों के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम से टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 62 गेंद शेष रहते हुए बड़े अंतर से जीत हासिल की। महज पंद्रह मिनट में ट्रैविस-अभिषेक की जोड़ी ने लखनऊ के लक्ष्य को हासिल कर मैच खत्म किया।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हुए लखनऊ पर आग बबूला

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के प्रदर्शन पर बेहद ही गुस्सा जाहीर की है। मैथ्यू हेडन ने लखनऊ के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि-

“जब आपको पता है कि विपक्षी टीम में हेड, अभिषेक और क्लासेन जैसे बल्लेबाज है तो फिर टीम को 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा के रनरेट के बारे में सोचना होगा। पावरप्ले में भी आप धीमे खेले, जो स्कोर को कहीं और ही ले गया। 160 या 170 रन यहा पर्याप्त नहीं है। मुझे लगता है लखनऊ को आईपीएल से बाहर कहना सही होगा।”

SRH वर्तमान में 12 मैचों में सात जीत के साथ अंक तालिका में नंबर 3 स्थान पर है। इस बीच, LSG आईपीएल 2024 में अब तक छह जीत और छह हार दर्ज करके छठे नंबर पर है।

close whatsapp