IPL 2024: Ishan Kishan-BCCI मामले में आया नया ट्विस्ट, अब DY पाटिल टूर्नामेंट में खेलते हुए आएंगे नजर
दक्षिण अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर वापस आ गए थे ईशान किशन।
अद्यतन - Feb 13, 2024 2:08 pm

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले मुंबई में DY पाटिल टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस खिलाड़ी ने मानसिक रूप से परेशान होने के कारण दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में ही छोड़ दिया था और तब से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है।
किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में खेलने का मौका गंवा दिया, जबकि ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम में शामिल किया गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भी आश्चर्यजनक रूप से अपने साथियों की तरह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया, इसके बजाय उन्होंने पंड्या ब्रदर्स के साथ बड़ौदा में अभ्यास करने का विकल्प चुना है।
प्लेयर्स के IPL मोड में आने से खुश नहीं हैं BCCI
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI अभी से ही खिलाड़ियों के ‘आईपीएल मोड’ में जाने से खुश नहीं है और उसने राष्ट्रीय टीम में शामिल या चोटिल खिलाड़ियों को छोड़कर केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने का निर्देश दिया है।
बीसीसीआई की रणजी खेलने की सलाह सिर्फ ईशान और श्रेयस नहीं, बल्कि क्रुणाल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो कि फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्लान में नहीं हैं। श्रेयस को खराब फॉर्म की वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों से टीम से निकाल दिया गया। उन्हें भी अब यह फैसला मानना होगा।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने क्रिकबज से कहा कि खिलाड़ी आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपने मुताबिक नहीं चुन सकते। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल ही खेलना नहीं होता है। खिलाड़ियों को घरेलू सत्र और क्रिकेट का भी हिस्सा बनना पड़ेगा और अपने राज्य की टीमों को भी तरजीह देनी होगी।