हार्दिक से करीबी ईशान किशन को पड़ गई भारी, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ से गया! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक से करीबी ईशान किशन को पड़ गई भारी, अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी हाथ से गया!

कुछ खिलाड़ी अभी से आईपीएल मोड में आ गए हैं और बीसीसीआई इन खिलाड़ियों से बिल्कुल खुश नहीं है।

Hardik Pandya and Ishan Kishan. (Image Source: BCCI)
Hardik Pandya and Ishan Kishan. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह कहा है कि नेशनल टीम में वापसी करने के लिए उन्हें किसी तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है, तब से ईशान चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, क्योंकि कोच के कहने के बावजूद वह घरेलू  क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि ईशान किशन ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बीच ब्रेक लिया था। बीसीसीआई ने भी उन्हें इस मामले में सपोर्ट किया था। हालांकि, टीम के मुख्य कोच ने उन्हें घेरलू क्रिकेट में खेलते हुए नेशनल टीम में वापसी की सलाह दी, लेकिन वह मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में नहीं खेल रहे हैं।

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे ईशान किशन

अब उनके भारतीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर तरह-तरह की बातें होने लगी हैं। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि वह बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल, यह पूछे जाने पर कि क्या ईशान किशन खुद को बीसीसीआई के रिटेनरशिप से बाहर पांएगे (उनके पास एक करोड़ रुपये का ग्रेड सी वार्षिक अनुबंध है), बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ‘सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के संबंध में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।’

आपको बता दें कि बीसीसीआई कुछ खिलाड़ियों को लेकर इस बात से काफी नाराज है कि वे रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छुक नहीं है। वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी प्लेयर वापसी के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।

कुछ खिलाड़ी अभी से आईपीएल मोड में आ गए हैं और बीसीसीआई इन खिलाड़ियों से बिल्कुल खुश नहीं है। कुछ प्लेयर फिट होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

close whatsapp