खुद का Female Version देख हैरान हुए ईशान किशन, कर दिया अपना ही नामकरण - क्रिकट्रैकर हिंदी

खुद का Female Version देख हैरान हुए ईशान किशन, कर दिया अपना ही नामकरण

सोशल मीडिया पर एक फैन ने ईशान किशन की तस्वीर को किया था Edit

Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)

युवा बल्लेबाज ईशान किशन IPL 2024 शुरू होने से पहले काफी ज्यादा विवादों में थे, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने अपना पूरा फोकस IPL में रखा और MI टीम के लिए वो विकेट के आगे से और विकेट के पीछे से कड़ी मेहनत कर रहे हैं । इस बीच ईशान से जुड़ा एक पोस्ट और कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कितने रन बनाए हैं ईशान किशन ने अभी तक?

इस सीजन MI टीम का प्रदर्शन उनके नाम के मुताबिक नहीं रहा है, जहां टीम हार्दिक की कप्तानी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस बीच ईशान किशन ने भी अभी तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है, इस बल्लेबाज ने 7 मैचों में अभी तक कुल 192 रन बनाए हैं अपनी टीम के लिए और इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।

ईशान किशन की खुद हंसी छूट गई अपना ये अवतार देख

*सोशल मीडिया पर एक फैन ने ईशान किशन की तस्वीर को किया था Edit
*फैन ने तस्वीर को एडिट कर ईशान का तैयार किया था Female Version
*वहीं इस पोस्ट पर Nehal Wadhera ने कमेंट कर ईशान को भी किया था टैग।
*जिसपर बल्लेबाज ने कमेंट कर लिखा- ईशानी किशन, वायरल हुआ पोस्ट।

इस वीडियो पर किया है ईशान किशन ने मजेदार कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naman singh (@namanclacy)

हाल ही में अतरंगी सूट में नजर आया था ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

मुश्किल है टी20 वर्ल्ड कप खेलना युवा बल्लेबाज का

IPL शुरू होने से पहले ईशान किशन और BCCI का विवाद हुआ था, इसी कारण से ईशान बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। साथ ही अभी तक IPL में उन्होंने कोई ऐसी बड़ी पारी नहीं खेली है, ऐसे में ईशान आपको शायद ही टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए। कुछ महीनों पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, उस समय टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ईशान ने अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद असली विवाद शुरू हुआ था और बोर्ड के बार-बार बोलने के बाद भी ईशान ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेली थी।

close whatsapp