27 साल के हुए ऋषभ पंत, क्रिकेट में उनके खास रिकॉर्ड्स पर डालें नजर-
इशांत शर्मा की वाइफ ने दी खुशखबरी, जल्दी एक ही घर में नए सदस्य की होने वाली है एंट्री
इशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा सिंह ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी अपडेट।
अद्यतन - सितम्बर 7, 2023 12:50 अपराह्न
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी अब ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार को देता है। इस बीच इशांत की वाइफ ने सोशल मीडिया पर सभी फैन्स के साथ एक बड़ी अपडेट शेयर की है, जिसे देखकर और पढ़कर आप भी काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे।
इशांत शर्मा ने कब खेला था आपना आखिरी मैच?
इशांत शर्मा काफी समय पहले ही वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर हो गए थे, दूसरी ओर वो टेस्ट क्रिकेट लगातार खेल रहे थे। लेकिन फिर उन्हें अचानक टेस्ट टीम से भी बाहर कर दिया गया था, इशांत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के आखिरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और फिर उनकी भारतीय टीम में कभी वापसी नहीं हुई। जिसे लेकर वो कभी कुछ ज्यादा बयान भी नहीं देते हैं मीडिया में।
अगर आप इशांत शर्मा के फैन हैं, तो आपका दिल खुश हो जाएगा
*इशांत शर्मा की वाइफ प्रतिमा सिंह ने सोशल मीडिया पर दी बड़ी अपडेट।
*जल्द ही तेज गेंदबाज इशांत और प्रतिमा बन जाएंगे माता-पिता।
*कपल ने इस ऐलान के लिए रखी थी, एक छोटी सी पार्टी भी।
*सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आई हैं इस पार्टी की।
ये तस्वीरें सामने आई है इशांत शर्मा और उनकी वाइफ की
तेज गेंदबाज फिटनेस पर रखता है पूरा फोकस
अब वापसी नहीं होगी इशांत की टीम इंडिया में
दूसरी ओर कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में कई-कई सालों बाद वापसी की है, लेकिन इशांत शर्मा की वापसी काफी ज्यादा मुश्किल लग रही है। एक तरफ इशांत अब 35 साल के हो गए हैं, दूसरी ओर बोर्ड टेस्ट क्रिकेट के लिए भी युवा गेंदबाजों को तैयार करने में लगा है। ऐसे में अगर ये तेज गेंदबाज कुछ समय में संन्यास ले लेगा, तो कोई हैरानी भरी बात नहीं होगी। इस साल इशांत IPL खेलते हुए जरूर नजर आए थे, जहां वो दिल्ली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने दमदार गेंदबाजी भी की थी।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो