इशांत शर्मा मैदान पर नहीं ब्यूटी पार्लर में फोकस कर रहे हैं!
इशांत शर्मा ने हाल ही में शेयर की थी नई इंस्टा स्टोरी।
अद्यतन - जुलाई 14, 2022 11:57 पूर्वाह्न

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एक समय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन इन दिनों वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इशांत के पास काफी खाली समय है, जिसे देखते हुए अब वो काफी अलग-अलग चीजें करने में लगे हुए हैं।
IPL में भी नहीं मिला इशांत शर्मा को मौका
दूसरी ओर इस तेज गेंदबाज को IPL में भी इस साल किसी ने नहीं खरीदा, जिसके बाद शर्मा ने पूरा IPL सिर्फ टीवी पर ही देखा। अगर बात करें इस खिलाड़ी की आखिरी IPL टीम कि तो वो आखिरी बार दिल्ली की टीम से इस लीग में खेले थे।
इशांत शर्मा मैदान पर नहीं, ब्यूटी पार्लर में नजर आए
*इशांत शर्मा ने हाल ही में शेयर की थी नई इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी में इशांत शर्मा ब्यूटी पार्लर में नजर आ रहे हैं।
*यहां पर ये तेज गेंदबाज पेडीक्योर करवाता आ रहा है नजर।
*सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है ये तस्वीर।
इशांत शर्मा ने हाल ही में शेयर की है ये इंस्टा स्टोरी

कब खेला था आखिरी टेस्ट मैच
इशांत शर्मा काफी समय से टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टेस्ट में लगातार वो टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। आखिरी टेस्ट की बात करें तो, इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था।
एक नजर इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर भी
*इशांत शर्मा ने साल 2007 में किया था टीम इंडिया के लिए डेब्यू।
*105 टेस्ट मैचों में इस गेंदबाज ने 311 विकेट किए हैं अपने नाम।
*वहीं 80 वनडे मैचों में शर्मा के नाम है कुल 115 विकेट।
*14 टी-20 मैचों में इस खिलाड़ी ने लिए हैं सिर्फ 8 विकेट।