अभी भी टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तड़प रहे हैं इशांत शर्मा, वीडियो हुआ वायरल
नवंबर 2021 में खेला था इशांत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच
अद्यतन - जनवरी 17, 2023 12:46 अपराह्न

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम से बाहर हुए एक लंबा समय हो चुका है। लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी वापसी की उम्मीदों को छोड़ा नहीं है। बता दें कि इशांत शर्मा ने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट में खेला था।
टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत
बता दें कि 34 साल के इशांत शर्मा ने अभी भी टीम इंडिया में अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा है और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि आज सोमवार 17 जनवरी के दिन इशांत शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कसरत करते हुए एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो के कैप्शन में इशांत ने लिखा है अपने हफ्ते की शानदार शुरूआत करने के लिए बेस्ट है कि आप पिछले हफ्ते से ज्यादा मेहनत करें।
देंखे वीडियो
टीम इंडिया में इशांत की वापसी है मुश्किल
* इशांत शर्मा ने भारत के लिए खेलें हैं 105 टेस्ट मैच
*विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी में मिलते थे लगातार मौके
*टेस्ट में 311, वनडे में 115 और टी-20 में 8 विकेट लिए हैं इशांत शर्मा ने
*लगभग डेढ़ साल से बाहर हैं टीम इंडिया से इशांत शर्मा
सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी एक्टिव
Making our dreams come true together!
Here’s to celebrating new beginnings! ❤️🏡 @PratimaSinghBB pic.twitter.com/0VlJG2SmJG— Ishant Sharma (@ImIshant) August 28, 2022
#SuitedUp! 🙌 pic.twitter.com/vDxLixDU0x
— Ishant Sharma (@ImIshant) December 3, 2022