इशांत शर्मा अभी भी टीम इंडिया में वापसी के सपने देख रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशांत शर्मा अभी भी टीम इंडिया में वापसी के सपने देख रहे हैं!

बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं हुआ इशांत शर्मा का चयन।

Ishant Sharma (Image Credit- Instagram)
Ishant Sharma (Image Credit- Instagram)

भारत की टेस्ट टीम को लेकर BCCI सेलेक्टर्स ने हाल ही में कुछ कड़े फैसले लिए हैं, इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों का चयन करना बंद कर दिया है। जिसका कारण इन खिलाड़ी की बढ़ती उम्र है और खराब प्रदर्शन है, साथ ही शायद अब बोर्ड लाल गेंद के प्रारूप में युवा खिलाड़ियों को मौका देनी की सोच रही है।

इशांत शर्मा कब थे आखिरी बार टीम इंडिया का हिस्सा?

तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काफी समय से टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, दूसरी ओर वो टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहते थे। लेकिन इस रफ्तार के सौदागर को भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट खेले 1 साल हो गया है और शर्मा ने आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था।

इशांत शर्मा को शायद अभी भी उम्मीद है थोड़ी

*बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं हुआ इशांत शर्मा का चयन।
*जिसके बाद भी इस खिलाड़ी ने नहीं छोड़ी अभी भी वापसी की उम्मीद।
*तेज गेंदबाज इशांत लगातार नेट्स में कर रहे हैं इन दिनों गेंदबाजी अभ्यास।
*अपनी गेंदबाजी अभ्यास का वीडियो किया है इस खिलाड़ी ने शेयर।

इशांत शर्मा लगातार कर रहे हैं इन दिनों नेट्स में अभ्यास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29)

अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिताता है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishant Sharma (@ishant.sharma29)

ये टीम इंडिया खेलेगी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत,रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

close whatsapp