मेरा और टीम का यही लक्ष्य है कि भारत को उन्हीं घर में मात दी जाए: मिशेल स्वेप्सन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेरा और टीम का यही लक्ष्य है कि भारत को उन्हीं घर में मात दी जाए: मिशेल स्वेप्सन

जिस तरीके से मैंने सोचा था उस तरीके से मैं पाकिस्तान में परफॉर्म नहीं कर पाया था लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा: मिशेल स्वेप्सन

Mitchell Swepson. (Photo by Mike Owen/Getty Images)
Mitchell Swepson. (Photo by Mike Owen/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन चाहते हैं कि अगले साल भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में वो भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे। साथ ही उन्होंने बताया है कि उनका और टीम का गोल यही है कि वो भारत को उन्हीं के घर में मात दें।

बता दें, मिशेल स्वेप्सन ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने इस मुकाबले में 5 विकेट झटके और टीम ने यह मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था।

क्रिकेट.कॉम.एयू से बातचीत के दौरान मिशेल स्वेप्सन ने कहा कि, ‘मैं बस यही चाहता हूं कि भारत दौरे के लिए मुझे टीम में शामिल किया जाए। मेरा स्वयं का और टीम का यही गोल है कि हम इस चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को अपने नाम करे। अगर मुझे इस दौरे में टीम में शामिल किया जाता है तो ये किसी सपने के सच होने जैसा होगा। लेकिन उससे पहले अभी बहुत टेस्ट मुकाबले बचे हैं और उसके बारे में हमें पहले सोचना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं पूरी तरह से तैयार हूं। क्वींसलैंड जाकर मैंने काफी अभ्यास किया है। मुझे नाथन लियोन के साथ गेंदबाजी करने में बहुत मजा आया। वह काफी कमाल के स्पिनर हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। बता दें, मिशेल स्वेप्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 62.4 ओवरों में 188 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

पाकिस्तान में विकेट ना मिलने पर मिशेल स्वेप्सन ने कही ये बात

स्वेप्सन ने इस बात पर सहमति जताई है कि पाकिस्तान में उन्हें विकेट नहीं मिला। हालांकि उन्होंने कोचिंग स्टाफ और पैट कमिंस की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि, ‘ झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मैं पाकिस्तान की पिचों पर विकेट नहीं ले पाया। मैंने अपने गेमप्लान के तहत ही गेंदबाजी की थी। मुझे लगा कि मैं कुछ गलती तो नहीं कर रहा। मैंने अपने कोच और कप्तान से बात की। उन्होंने मेरा खूब साथ दिया।

जिस तरीके से मैंने सोचा था उस तरीके से मैं पाकिस्तान में परफॉर्म नहीं कर पाया था लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले मुकाबलों में मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। पाकिस्तान में मुझे विकेट्स नहीं मिले इस बात का मुझे काफी अफसोस है। श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 8 जुलाई से गाले में शुरू होगा।

close whatsapp