'इसका मतलब तू सिर्फ 24 अप्रैल को ही चुप बैठेगा?'- सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन बधाई ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग को कही ये बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘इसका मतलब तू सिर्फ 24 अप्रैल को ही चुप बैठेगा?’- सचिन तेंदुलकर ने अपने जन्मदिन बधाई ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग को कही ये बात

सहवाग ने सचिन के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मजाकिया अंदाज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

Virender Sehwag and Sachin Tendulkar
Virender Sehwag and Sachin Tendulkar. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पिछले हफ्ते अपना जन्मदिन मनाया। 24 अप्रैल को इस दिग्गज खिलाड़ी का जन्मदिन सभी देशवासियों ने जोरों शोरो से मनाया। इसी के साथ भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और क्रिकेट पिच में सचिन के जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाएं ट्विटर के जरिए भेजी।

सहवाग ने इस वीडियो के जरिए बताया कि सचिन तेंदुलकर उनको हमेशा केला खिलाते थे जिससे वो मैदान में खेल के दौरान ड्रेसिंग रूम में चुप बैठें। वहीं इस वीडियो के दौरान उन्होंंने कहा कि, आज उनके जन्मदिन पर वो कुछ नहीं बोलेंगे और बस केला खाएंगे।

इस ट्वीट का जवाब देते हुए मजाकिया तौर पर सचिन ने कहा कि, हा हा हा, इसका मतलब तू सिर्फ 24 अप्रैल को ही चुप बैठेगा। जन्मदिन शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया वीरू। आपने फील्ड में तो अपने खेल से हम सबको खूब मनोरंजित किया है और आप फील्ड से बाहर भी अपनी बातों से लोगों को खूब मनोरंजित करते हैं।

सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सभी फॉर्मेट में

सचिन और सहवाग दोनों की ही दोस्ती के चर्चे खूब मशहूर है। साथ में बल्लेबाजी करते हुए दोनो ने 93 पारी में 3919 रन बनाए हैं। तेंदुलकर जिनको क्रिकेट का भगवान कहा जाता है उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लाजवाब रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके नाम रिकॉर्ड का अंबार है। उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर 34,357 रन बनाए है। यही नहीं उनके नाम कुल 100 सेंचुरी भी है जिसमें से 51 उन्होंने टेस्ट में और 49 वनडे में मारी है। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड और सेंचुरी का रिकॉर्ड उन्ही के नाम है।

इस समय सचिन इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। वो टीम के मेंटोर की भूमिका में हैं। इस साल मुंबई का प्रदर्शन साधारण रहा है और वह इस साल के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। बता दे मुंबई इंडियंस 5 बार की आईपीएल विजेता टीम है लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

close whatsapp