कप्तान छोड़ने के बावजूद भी विराट कोहली की भूमिका में नहीं आएगा किसी तरह का बदलाव - गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान छोड़ने के बावजूद भी विराट कोहली की भूमिका में नहीं आएगा किसी तरह का बदलाव – गौतम गंभीर

साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होगा।

Gautam Gambhir and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram/Getty Images)
Gautam Gambhir and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram/Getty Images)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को गंवाने के बाद अब भारतीय टीम को 19 जनवरी से मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने है। जिसमें लंबे समय के बाद विराट कोहली बतौर कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने उतरने वाले हैं। जहां कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इस फॉर्मेट में पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी, वहीं पिछले महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे कप्तानी के पद से भी हटा दिया था।

जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया लिमिटेड ओवर्स कप्तान नियुक्त किया गया था। लेकिन इस दौरे पर वह अनफिट होने की समस्या के चलते नहीं खेल रहे हैं, जिसके बाद वनडे सीरीज में लोकेश राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी सीरीज को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में गौतम गंभीर ने बात करते हुए कहा कि सभी को एकबार फिर से वही पुराने विराट कोहली मैदान पर देखने को मिल सकते हैं।

जिसमें गौतम गंभीर के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंदर रनों की एक भूख देखने को मिलेगी जिसमें अब उनके ऊपर कप्तानी को लेकर सभी तरह का दबाव पूरी तरह से हट चुका है। जिसमें गंभीर ने धोनी का उदाहरण देते हुए बताया कि आखिर वह भी किस तरह से कोहली के नेतृत्व में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा कि, आप क्या नया देखना चाहते हैं? कप्तानी पर किसी का अधिकार नहीं है। लोगों ने धोनी के कप्तानी देने के फैसला का स्वागत किया था, जब उन्होंने यह जिम्मेदारी विराट कोहली को सौंपी थी। उन्होंने कोहली के नेतृत्व में भी खेला। जबकि धोनी ने भारत के लिए 3 आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान जीती थी।

मुझे लगता है कि कोहली को रन बनाने की तरफ ध्यान देना चाहिए

गौतम गंंभीर ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, मुझे लगता है कि कोहली के लिए इस समय जो महत्वपूर्ण बात है वह यह कि उन्हें रन बनाने की तरफ देखना होगा। क्योंकि जब आप भारत के लिए खेलने का सपना देखते हैं तो उसमें कप्तान बनने का नहीं बल्कि टीम को अपने बल्ले से जीत दिलाने का जो कभी भी नहीं बदलता है। भले ही अब आप कप्तान नहीं है लेकिन आपकी सोच टीम को मैदान में उतरने के बाद जीत दिलाने की ही होनी चाहिए क्योंकि आप देश के लिए खेल रहे हैं।

जिसमें गंभीर ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि कोहली में इस तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा बल्कि अब वह मैदान पर और ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज साबित होंगे। वहीं लोकेशा राहुल के अलावा रोहित शर्मा की टीम में वापसी के बाद कोहली की नंबर-3 पर भूमिका पर किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा।

close whatsapp