शेन वार्न को याद करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा यह एक तरह से हमारा निजी नुकसान है - क्रिकट्रैकर हिंदी

शेन वार्न को याद करते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा यह एक तरह से हमारा निजी नुकसान है

राहुल द्रविड़ ने कहा शेन वॉर्न के खिलाफ और उनके साथ खेलना उनके करियर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।

Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)
Rahul Dravid. (Photo Source: BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने 4 मार्च को इस दुनिया से अलविदा कह दिया, थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। इस महान खिलाड़ी के निधन की खबर से दुनियाभर के प्रशंसकों और खिलाड़ियों को धक्का लगा। वार्न के निधन के बाद लगातार उन्हें याद करते हुए कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनमें से एक नाम भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी है।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शेन वार्न को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जब तक क्रिकेट खेला जायेगा वार्न को याद किया जायेगा। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने यह भी बताया कि उनके लिए सौभाग्य की बात है, उन्हें वार्न के खिलाफ खेलने का मौका मिला। राहुल द्रविड़ और शेन वार्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेले इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग 2011 में दोनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से भी खेले।

द्रविड़ के अनुसार वार्न के साथ खेलना उनके क्रिकेट करियर की मुख्य यादों में से एक है। उन्होंने कहा कि वार्न के जाने से उन्हें दुख होता है और दिग्गज गेंदबाज की मृत्यु उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति की तरह महसूस होती है।

“यह एक व्यक्तिगत नुकसान की तरह लगता है”- राहुल द्रविड़

पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई द्वारा ट्वीट किये गए एक वीडियो में कहा “मुझे शेन वार्न के खिलाफ खेलने का सौभाग्य और सम्मान मिला। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें मैंने उन्हें करीब से जाना और उनके साथ खेला। मुझे लगता है कि यह शायद मेरे क्रिकेट करियर की एक मुख्य याद में एक है।”

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा “वह एक ऐसे व्यक्ति थे अगर आप उनसे कम मिलते हैं फिर भी वह ऐसा महसूस करेंगे कि आप उनके साथ व्यक्तिगत हैं। यह वास्तव में एक व्यक्तिगत नुकसान की तरह लगता है। यह कुछ ऐसा है जो वास्तव में दर्द देता है। जब तक यह खेल खेला जा रहा है, शेन वार्न और रॉडनी मार्श जैसे खिलाड़ियों को हमेशा याद किया जाएगा।”

close whatsapp