Ashes 2023: ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड की रणनीति पर कसा तंज, कहा- वे बैजबॉल नहीं बल्कि... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड की रणनीति पर कसा तंज, कहा- वे बैजबॉल नहीं बल्कि…

ग्लेन मैक्‍ग्रा ने लिखा कि, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का रन आउट विवाद मेरा पसंदीदा नहीं है।

lenn McGrath
Glenn McGrath. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और इस टीम ने दूसरे टेस्ट मैच को 43 रनों से जीता। वहीं इंग्लैड को दूसरी बार इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल उठाए।

मैं इस मुद्दे पर आए तमाम रिएशक्‍न को भी पढ़ रहा हूं- ग्लेन मैक्ग्रा 

बता दें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने भी बैजबॉल क्रिकेट एप्रोच को लेकर इंग्लैंड की टीम पर तंज कसा है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की गलतियों को भी गिनाया है। BBC के लिए अपने कॉलम में ग्लेन मैक्‍ग्रा ने लिखा कि, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का विवादास्पद आउट विवाद मेरा पसंदीदा नहीं है।

उन्होंने आगे लिखा कि, दरअसल मैं इस बारे में बहुत सोच रहा हूं, इस मुद्दे पर आए तमाम रिएशक्‍न को भी पढ़ रहा हूं लेकिन इसने मुझे भ्रमित किया है। लेकिन बेयरस्टो का आउट होना इस बात का प्रतीक है कि हमने इस सीरीज में इंग्लैंड में क्या देखा है। दरअसल, यह ‘कैज़ुअल बॉल’ रही है, Bazball तो निश्चित रूप से ये नहीं है।

ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे लिखा कि, बारिश की देरी के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज वहां से निकलने के लिए थोड़ी-बहुत कोशिश कर रहे थे। अंपायर मैदान पर थे और परिस्थितियां पक्ष में होने के बाद भी कप्‍तान सहित इंग्लैंड टीम के आधे खिलाड़ी बालकनी में ही जमे हुए थे।

बता दें इस सीरीज में इंग्लैंड काफी दबाव में है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 से पीछे हैं। इसलिए हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के लिए जीतना जरूरी हो गया है। लॉर्ड्स में मिली हार के बाद बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन को अगले मुकाबले से आराम देने का फैसला किया है और मोईन अली की टीम में वापसी हुई है। बता दें दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

यहां पढ़ें : जब मिल बैठे तीन यार, लंदन में सचिन, युवराज के फैमिली संग लंच करते नजर आए अजित अगरकर

close whatsapp