"बेहद शर्मिंदा और दुखद.."-जस्टिन लैंगर के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बरसे - क्रिकट्रैकर हिंदी

“बेहद शर्मिंदा और दुखद..”-जस्टिन लैंगर के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बरसे

रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने जस्टिन लैंगर के लिए निराशा जाहिर की और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगाई फटकार।

Ricky Ponting, Matthew Hayden Feel For Justin Langer (Image Source: Getty Images)
Ricky Ponting, Matthew Hayden Feel For Justin Langer (Image Source: Getty Images)

जस्टिन लैंगर के 5 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफे के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई (CA) के प्रति आक्रोश जताया है, और कहा पूर्व बल्लेबाज का इस तरह इस्तीफा देना दुखद है।

रिकी पोंटिंग ने कहा जस्टिन लैंगर का इस्तीफा देना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए दुखद दिन है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा हैं कि जिस तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने जस्टिन लैंगर के साथ व्यवहार किया है वह शर्मनाक है।

उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का एक निश्चित ग्रुप जस्टिन लैंगर के साथ काम नहीं करना चाहता था जिसके चलते CA ने पूर्व मुख्य कोच के कॉन्ट्रैक्ट को विस्तार देने से मना कर दिया और और वह पद छोड़ने पर मजबूर हो गए।

रिकी पोंटिंग ने एबीसी रेडियो (ABC Radio) से बातचीत में कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए वास्तव में एक दुखद दिन है और अगर आप पीछे मुड़कर देखें तो जिस तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कुछ बेहतर लोगों को जस्टिन लैंगर और टिम पेन को संभाला है, वह बहुत शर्मनाक है।

रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खिंचाई की

उन्होंने आगे बताया जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का पूरा समर्थन नहीं था जबकि वह इस भूमिका को जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक था। पूर्व कप्तान ने कहा जस्टिन लैंगर ने अभी-अभी ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 जिताया था और इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से धूल चटाई थी, जिसको देखते हुए उनका अनुबंध बढ़ाया जाना चाहिए था।

जस्टिन लैंगर के लिए दुःख जताते हुए रिकी पोंटिंग ने आगे बताया कि उन्होंने उसे बताया था कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ी और कुछ अन्य कर्मचारियों ने उसे और उसके काम करने के तरीके को पूरी तरह से पसंद नहीं किया। ये उसे मजबूर करने के लिए काफी था कि वह यह कोचिंग छोड़ दें, इसके बावजूद भी की उसने अपना जीवन और आत्मा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में झोंक दिया।

वहीं दूसरी तरफ, मैथ्यू हेडन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग अवधि के बाद जस्टिन लैंगर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, उन्हें वह समर्थन नहीं मिला। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पेट कमिंस को एक नया अनुबंध पाने के लिए जस्टिन लैंगर का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने में विफल रहने के लिए फटकार भी लगाई है।

मैथ्यू हेडन ने एबीसी रेडियो (ABC Radio) से बातचीत में कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट था कि किसी ने भी जस्टिन लैंगर का समर्थन नहीं किया। यदि आप ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बात करे तो उन्होंने एक बार भी उनके लिए किसी प्रकार की प्रशंसा या समर्थन का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा जस्टिन लैंगर बहुत खुश नहीं होंगे अपने साथ इस व्यवहार से और अब उनका इस्तीफा उनके लिए और पूरे ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद दुखदायी हैं। यह नहीं होना चाहिए था।

close whatsapp