वनडे क्रिकेट में शाकिब ने रचा इतिहास, तो कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने ऑलराउंडर की तारीफ में कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे क्रिकेट में शाकिब ने रचा इतिहास, तो कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने ऑलराउंडर की तारीफ में कह दी बड़ी बात

चंडिका हाथुरूसिंघा ने शाकिब अल हसन की वनडे क्रिकेट में शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए जमकर तारीफ की।

Shakib Al Hasan and Chandika Hathurusingha (Image Source: Getty Images)
Shakib Al Hasan and Chandika Hathurusingha (Image Source: Getty Images)

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हाल ही में वनडे क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने। वह श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के बाद वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले तीसरे क्रिकेटर है।

इसके अलावा, शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट में अपने साथी तमीम इकबाल (8146 रन) के बाद बांग्लादेश के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। शाकिब ने यह उपलब्धि तब हासिल की, जब उन्होंने सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 24 रनों के आंकड़े को छुआ था।

‘शाबाश शाकिब’

आपको बता दें, अनुभवी ऑलराउंडर ने इस मैच में 93 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पहले वनडे में आयरलैंड को 183 रनों से मात देने में अहम भूमिका निभाई की। हालांकि, स्टार स्पिन ऑलराउंडर ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में केवल 17 रन बना पाए, जिसका कोई परिणाम नहीं निकला।

इस बीच, बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघा ने शाकिब अल हसन की यह शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिए जमकर तारीफ की और कहा अनुभवी स्टार ऑलराउंडर ने और अधिक रन बनाए होते, अगर क्रिकेटर ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या भारत जैसी परिस्थितियों में अधिक खेला होता।

चंडिका हाथुरूसिंघा ने द डेली स्टार के हवाले से कहा: ‘बांग्लादेश में खेलना और बड़ा स्कोर करना आसान नहीं है, खासकर पहले जब विरोधी टीमों के पास बांग्लादेश की तुलना में बेहतर गेंदबाजी आक्रमण हुआ करता था। हालांकि, अब कम से कम पिछले पांच से छह वर्षों से बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत है। लेकिन जब शाकिब अल हसन ने अपने करियर की शुरुआत थी, तब यहां ढेर सारे रन बनाना आसान नहीं था, और आज भी नहीं है। अगर आप इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या भारत में खेलते, तो ये 10,000 या 12,000 रन होते। तो मैं कहूंगा, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, शाबाश शाकिब।’

close whatsapp