आईपीएल 2023 में फ्लॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, खराब आईपीएल के बावजूद राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल करना बिल्कुल सही है।
अद्यतन - जुलाई 17, 2023 5:37 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है, जहां भारत कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट मैच, ODI और टी20 सीरीज खेलेगा। वहीं इस साल ही चीन के हांगझू में एशियन गेम्स (Asian Games) खेला जाएगा। जिसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया। इस मुकाबले के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें आकाश चोपड़ा ने राहुल त्रिपाठी का समर्थन करते हुए कहा है कि एशियन गेम्स के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह देनी चाहिए थी। चाहें उनका आईपीएल सीजन कैसा भी रहा हो लेकिन टीम इंडिया में उनकी जगह बनती थी।
खराब आईपीएल के बावजूद राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल करना बिल्कुल सही है- आकाश चोपड़ा
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए वहां नहीं हैं, लेकिन खराब आईपीएल (IPL) के बावजूद राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल करना बिल्कुल सही है क्योंकि इससे पहले आपने उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका दिया था। अगर आप साधारण आईपीएल के बाद उन्हें भूल जाते हैं तो ऐसा लगता है कि आप सही काम नहीं कर रहे हैं। तिलक वर्मा, जो वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का हिस्सा हैं, इस टीम का भी हिस्सा हैं – यह बहुत मायने रखता है।
वहीं आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरकार टीम में जगह बना लिया है। यह चर्चा का विषय था कि वह टीम में होंगे या नहीं लेकिन उनका नाम इस लिस्ट में आया है। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी कहानी है कि आप अंततः उसे भारत के लिए खेलते हुए देखेंगे, भले ही वह एशियाई खेलों में ही क्यों ना हो।
इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल (Yashsavi Jaiswal) के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि,यशस्वी जयसवाल – यह एक खूबसूरत स्थिति है। इस लड़के ने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाया, आपने उन्हें वनडे सूची में नहीं रखा, इसलिए वह एशियाई खेलों का हिस्सा है। एशियन गेम्स टी20 फॉर्मेट में खेले जाने हैं। वह फिलहाल वनडे की दौड़ में नहीं हैं, चाहे वह एशिया कप हो या विश्व कप। हालांकि अगले आठ से दस महीनों में, अगर वह सभी फॉर्मेट्स में रहें तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।