BAN-W vs IND-W: भारत को मात देने के बाद निगार सुल्ताना का जोश है High! कहा- हम थोड़ा और इतिहास बनाना... - क्रिकट्रैकर हिंदी

BAN-W vs IND-W: भारत को मात देने के बाद निगार सुल्ताना का जोश है High! कहा- हम थोड़ा और इतिहास बनाना…

भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।

Nigar Sultana Bangladesh Women Team (Photo Source: Twitter)
Nigar Sultana Bangladesh Women Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है। टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीती। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे मैच में मेजबान बांग्लादेश ने DLS नियम के चलते 40 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के चलते खेल को 44 ओवर का कर दिया गया था।

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते 43 ओवर में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 35.5 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के बाद बांग्लादेशी महिला कप्तान निगार सुल्ताना जमकर टीम की तारीफ कर रही है।

हम जीतकर बहुत खुश है- निगार सुल्ताना

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के बाद निगार सुल्ताना काफी ज्यादा खुश नजर आ रही है। निगार सुल्ताना का यह भी कहना है कि भारत के खिलाफ जीत एक ऐतिहासिक जीत है। निगार सुल्ताना ने आईसीसी पर बात करते हुए कहा, ‘हम लंबे समय बाद वनडे मैच जीतकर बहुत खुश है। यह टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे हमें भविष्य में बेहतर खेलने में मदद मिलेगी।’

निगार सुल्ताना ने आगे कहा,  ‘हमने लंबे समय के बाद भारत को हराया है। इसके अलावा यह मीरपुर में हुआ। यह निश्चित रूप से इतिहास का हिस्सा है। हम थोड़ा और इतिहास बनाना चाहते हैं। लड़कियां काफी उत्साहित थी, लेकिन मैंने उनसे कहा कि हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है।’

यह भी पढ़े- टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शाॅ का छलका दर्द! कहा- मेरे पास दोस्त नहीं हैं…

मैंने टीम को जीत के बाद शांत रखा है- निगार सुल्ताना

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश वनडे सीरीज अपने नाम करना जरूर चाहेगी। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने पहले वनडे में जीत के बाद आगे भी बेहतर क्रिकेट खेलने की बात कही, उन्होंने यह भी बताया कि जीत के बाद उन्होंने टीम को शांत रहने के लिए भी कहा है।

निगार सुल्ताना ने आगे कहा, ‘अच्छा प्रदर्शन करने से हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। अब हमसे और भी उम्मीदें है, हम जानते हैं कि अगर हम बेहतर क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे तो हम बड़ी उपलब्धि की ओर एक कदम और बढ़ाएंगे। इसलिए मैंने एक बड़े जश्न के बाद उन्हें शांत रखा है।’

यहां पढ़े- क्रिकेट से जुड़ी सारी ताजा खबरें

close whatsapp