Aakash Chopra ने Prithvi Shaw को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- जब सब कुछ सही चल रहा था तो…. - क्रिकट्रैकर हिंदी

Aakash Chopra ने Prithvi Shaw को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- जब सब कुछ सही चल रहा था तो….

Aakash Chopra ने कहा कि Prithvi Shaw ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अब उनके घुटने में चोट लग गई है।

Aakash Chopra And Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra And Prithvi Shaw (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कभी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने के कारण तो कभी अपने फॉर्म को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वहीं हाल ही में एक बार फिर वह चर्चा में हैं। दरअसल इस बार वह अपने इंजरी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीज़न में ख़राब प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट वनडे कप 2023 में खेलते नजर आएं।

वह नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, लेकिन अब पृथ्वी शॉ चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आए थे। लेकिन चोटिल होने के कारण अब फिर से वह क्रिकेट से दूर हो गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि, कभी-कभी हमें किस्मत से लड़ना मुश्किल हो जाता है।

पृथ्वी शॉ ने एक नया मोड़ ले लिया है- आकाश चोपड़ा 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ऐसा लग रहा था जैसे पृथ्वी शॉ ने एक नया मोड़ ले लिया है। वह काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने गए थे और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अब उनके घुटने में चोट लग गई है। ऐसे में जब सब कुछ ठीक चल रहा था, वह रन बना रहे थे तो उनके घुटने में चोट लग गई और अब वह घर जा रहे हैं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वह अभी भी युवा है और उन्होंने इतनी कम उम्र में उतार-चढ़ाव देखा है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि,  शॉ ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है, डेब्यू मैच में शतक भी लगाया है और इसके बाद उन्हें फ्रेंचाइजी क्रिकेट से बाहर भी बैठाया गया है। उन्होंने सब कुछ देखा है। हमें पृथ्वी शॉ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कई बार किस्मत से लड़ना मुश्किल होता है।

यहां पढ़ें: शिखर धवन और Bad Man में जमकर हुई लड़ाई, खुद कर डाला इंस्टा पर वीडियो शेयर

close whatsapp