'पहली गेंद से हिटिंग' T20 Cricket में हो रहे बदलाव पर बात करते हुए रिकी पाॅन्टिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पहली गेंद से हिटिंग’ T20 Cricket में हो रहे बदलाव पर बात करते हुए रिकी पाॅन्टिंग

गेंदबाजों की अपेक्षा बल्लेबाजों के लिए अधिक सरल हो गया है टी20 क्रिकेट

Ricky Ponting (Image Source: Getty Images)
Ricky Ponting (Image Source: Getty Images)

क्रिकेट का नया फाॅर्मेट टी20 क्रिकेट आज के समय में काफी बदल गया है। माॅडर्न डे क्रिकेट में अब गेंद और बल्ले के बीच बराबर की प्रतियोगिता देखने को नहीं मिलती है, तो वहीं अब यह फाॅर्मेट बल्लेबाजों को अधिक रास आने लगा है।

टी20 में क्रिकेट में आज के समय में बल्लेबाज तूफानी गति से बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। बल्लेबाजों ने खेल के वर्तमान परिदृश्य को बदल कर रख दिया है। हर दिन कोई न कोई बल्लेबाज नए-नए शाॅट खेलते हुआ नजर आता है। तो वहीं एक समय जब टी20 क्रिकेट में 200 रनों के स्कोर को विनिंग टोटल समझा जाता था, लेकिन अब 250 रनों का स्कोर भी मैच जीतने के लिए कम पड़ने लगा है।

तो वहीं जारी आईपीएल में हर दूसरे दिन रनों के मामले में नए रिकाॅर्ड बनते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने एक पारी में 287 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। इस स्कोर को देखकर लग रहा है कि वो दिन दूर नहीं, जब टी20 क्रिकेट में 300 रनों का स्कोर बनता हुआ नजर आएगा।

दूसरी ओर, अब टी20 क्रिकेट में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर जारी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पाॅन्टिंग (Ricky Ponting) ने बड़ा बयान दिया है।

टी20 क्रिकेट में हो रहे बदलाव को लेकर रिकी पाॅन्टिंग ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टी20 क्रिकेट में हुए बदलाव पर बात करते हुए ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ एक चर्चा में रिकी पाॅन्टिंग ने कहा- मैंने नहीं सोचा था कि 300 का स्कोर कभी संभव होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह अब होने जा रहा है।

टी20 क्रिकेट में अब ऐसा नहीं है कि जब आप अंदर जाएंगे और सेट होने के लिए कुछ गेंदें लेंगे। अब कोई खिलाड़ी जब बल्लेबाजी करने आता है तो वह पहली गेंद से हिटिंग करने लग जाता है।

रिकी पाॅन्टिंग ने आगे कहा- मुझे मैथ्यू हेडन कहते रहे हैं कि दोस्त मैं तुम्हें बता रहा हूं कि यही टी20 क्रिकेट का भविष्य है, लेकिन मैं उनसे अभी भी कहता रहता हूं कि नहीं ऐसा नहीं है।

close whatsapp