'ये उनका अधिकार है', विराट कोहली की छुट्टी पर जय शाह खुलकर बोले - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘ये उनका अधिकार है’, विराट कोहली की छुट्टी पर जय शाह खुलकर बोले

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से हटने का निर्णय किया

Jay Shah and Virat Kohli
Jay Shah and Virat Kohli

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अब हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन इसके बाद कोहली ने अगले तीन मैचों से भी हटने का फैसला किया। कोहली के छुट्टी के अनुरोध के बाद ऐसी खबरें सामने आई कि उनकी मां अस्वस्थ हैं।

हालांकि, उनके भाई विकास कोहली ने अपनी मां के स्वास्थ्य पर अपडेट देकर सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया। अब हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान दिया है कि वह किसी कारण से छुट्टी नहीं मांगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड को उन पर पूरा भरोसा है।

इंडिया टुडे के हवाले से जय शाह ने कहा, अगर कोई 15 साल में पर्सनल छुट्टी मांग रहा है तो यह उसका अधिकार है। विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं जो बिना किसी कारण से छुट्टी मांगेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए। हम विराट के बारे में बाद में बात करेंगे।

डिविलियर्स ने पिता बनने का किया था खुलासा

इससे पहले विराट के करीबी दोस्त और पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान के दूसरी बार पिता बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया था। लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए गलत जानकारी साझा करने की बात कही। आपको बता दें कि 2011 में अपने डेब्यू के बाद यह पहली बार है कि जब कोहली पूरी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां भारत ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 131 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 110 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं डेब्यूटेंट सरफराज खान ने 62 रनों की पारी खेली।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए