मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच में एशिया कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा: वसीम जाफर
मुझे लगता है कि भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे: वसीम जाफर
अद्यतन - Sep 5, 2022 1:26 pm

4 सितंबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को अपने पहले सुपर 4 मैच में 5 विकेट से मात दी। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया।
बता दें, यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। अपना पहला सुपर 4 मैच जीतकर पाकिस्तान अब यही चाहेगा कि बचे हुए मुकाबलों को भी अपने नाम करके वो फाइनल में जगह बनाए। बता दें, इस मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। जवाब में पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 1 गेंद रहते जीत लिया।
इसी के साथ भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का यह मानना है कि, ‘एशिया कप 2022 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और भिड़ंत देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक श्रीलंका और अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचना मुश्किल है।
एशिया कप 2022 का फाइनल खेलेगी टीम इंडिया: वसीम जाफर
वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर के रन की रननीति शो में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें अपने दोनों मुकाबले श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ जीतने होंगे। अगर वो अपने दोनों मुकाबले हार जाते है तो फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन काफी मुश्किल हो जाएगी।
पाकिस्तान ने एक मुकाबला वैसे ही जीत लिया है और उन्हें अब बस एक मुकाबला और जीतना है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच में एशिया कप का फाइनल खेला जा सकता है।’
बता दें, पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली। उनका बखूबी साथ निभाया मोहम्मद नवाज ने जिन्होंने 20 गेंदों में 6 छक्कें और 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल सभी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को है।