किसी भी कीमत पर जितने के लिए खेलना ठीक नही है: बेदी - क्रिकट्रैकर हिंदी

किसी भी कीमत पर जितने के लिए खेलना ठीक नही है: बेदी

Bishan Singh Bedi
Bishan Singh Bedi. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच में एक चौकाने वाला वाक्या सामने आया था. जो बॉल टेम्परिंग था. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच के बाद कैमरून बेनक्राफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए. और इस मामले में कप्तान स्टिव स्मिथ और बेनक्राफ्ट ने अपनी गलती भी मानी है. और ये भी कहा है कि भविष्य में वो ऐसा कभी नही करेंगे. लेकिन इस मामले ने इतना बड़ा रूप बना लिया कि स्टिव स्मिथ को अपनी कप्तानी से हाथ धोनी पर गई. और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने इस घटना को बहुत ही शर्मनाक बातया है.

दिल्ली में हो रहे कॉमनवेल्थ कल्चर फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने कहा है कि. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. और इसका पूरी दुनिया मे बहुत ही खराब संदेश जा रहा है, आप कोई भी खेल खेले उसमे जितने के लिए खेलना ठीक है. इसमे मुझे कोई आपत्ति नही है लेकिन खेल में किसी भी कीमत पर जीत हासिल कर खेलना ठीक नही है.

बेदी ये भी कहते है कि. मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मेरे क्रिकेट फ़ेटनिरिटी नेइस तरह की हरकत की है. हमलोगों के समय मे ऐसा कभी नही हुआ. लेकिन इस बार जो मेरे सामने वाक्या आया है वो ठीक नही है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के बारे में बेदी कहते ही कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को अब जगना पड़ेगा. वो इस तरह की गंभीर घटना पर अपनी आंखें बंद कर नही रह सकते है.

भारत के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह सिंह बेदी आये दिन क्रिकेट में घट रही नई नई घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते है. इस दिग्गज की नाशिहत भी कई खिलाड़ी मानते हुए उस पर अम्ल भी करते है.

close whatsapp