'बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाज भी नहीं करते पसंद' जानिए सचिन तेंदुलकर ने आखिर क्यों कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘बाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाज भी नहीं करते पसंद’ जानिए सचिन तेंदुलकर ने आखिर क्यों कही यह बात

सचिन के अनुसार बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने से टीम को एक अलग तरह की मजबूती मिलती है।

Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)
Sachin Tendulkar (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर टीम इंडिया को एक अहम सलाह देने का काम किया है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने का सुझाव दिया है। सचिन के अनुसार बाएं हाथ का बल्लेबाज मौजूद होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम में एक अलग तरह की मजबूती देखने को मिलती है।

बता दें कि इस समय टी-20 वर्ल्ड कप में 15 सदस्सीय भारतीय टीम पर नजर डाली जाए तो उसमें सिर्फ 2 ही बाएं के खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। जिसमें एक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जबकि दूसरे स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल हैं। दरअसल स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के चलते इस मेगा इवेंट में नहीं खेल रहे हैं, वहीं शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि बाएं हाथ बल्लेबाज होने से टीम को मिलती अतिरिक्त मजबूती – सचिन तेंदुलकर

ESPN क्रिकइंफों में सचिन तेंदुलकर के छपे बयान में उन्होंने कहा कि, इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है कि बाएं हाथ के प्लेइंग इलेवन में होने से टीम को एक अतिरिक्त तरह की मजबूती मिलती है, जिसको गेंदबाजी करना गेंदबाज भी पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें बार-बार फील्डिंग में बदलाव करना पड़ता है, यदि दूसरे छोर पर दाएं हाथ का खिलाड़ी मौजूद होता है।

लेकिन यदि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऋषभ पंत के खेलने को लेकर बात की जाए तो वह दिनेश कार्तिक के पिछले कुछ समय के प्रदर्शन को देखने के बाद काफी मुश्किल लग रहा है। लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पंत की टीम में जगह पूरी तरह से पक्की है।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-12 में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को करेगी।

close whatsapp