क्या NCA की लापरवाही से चोटिल हो रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज? सबा करीम ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या NCA की लापरवाही से चोटिल हो रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज? सबा करीम ने दिया चौंकाने वाला बयान

सबा करीम ने कहा NCA को गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है।

Saba Karim
Saba Karim. (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम ने भारतीय तेज गेंदबाजों की चोटों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे क्रिकेट मैचों के लिए तेज गेंदबाजों को फिट रखने में एनसीए (NCA) और उनके कोचों की भूमिका पर भी सवाल उठाया।

टीम इंडिया ने लगभग एक दशक से आईसीसी इवेंट्स में कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है, जिसके चलते तेज गेंदबाजों की फिटनेस का मुद्दा बार-बार उजागर हो रहा है। आपको बता दें, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षल पटेल भारत के सबसे ज्यादा चोटिल वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे, जिसके कारण भारतीय टीम प्रबंधन को बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट से पहले अपनी स्ट्रेंथ का परीक्षण करने का अवसर नहीं मिला।

सबा करीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की भूमिका पर उठाए सवाल

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर करीम ने भारतीय टीम प्रबंधन से गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर विचार करने और उन्हें उचित आराम देने की सलाह दी ताकि वे बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहें। सबा करीम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा: “जहां तक मेरी जानकारी है, भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान देने का काम एनसीए का है, जो टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के साथ बैठता है और 10-12 तेज गेंदबाजों के पूल को शॉर्टलिस्ट करता है।

एनसीए को तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करने और उनकी फिटनेस पर नजर रखने की जरूरत है। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा, और क्यों नहीं हो रहा है ये पता करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि उन्हें गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन पर भी ध्यान देने की जरूरत है, ताकि जब भी टीम को जरूरत हो खिलाड़ी उपलब्ध रहें। हमारे पास निश्चित रूप से युवा तेज गेंदबाज हैं, जो तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। मैं आपको 4-5 नाम अभी गिना सकता हूं।

बांग्लादेश दौरे के लिए चुने गए कुलदीप सेन 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। मैंने आवेश खान और शिवम मावी, जो यूपी के लिए खेलते हैं, को घरेलू क्रिकेट में 140 की रफ्तार तक पहुंचते देखा है। कार्तिक त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान नेट गेंदबाज के रूप में सभी को प्रभावित किया था। खलील अहमद ने भी आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है। लेकिन मुद्दा फिटनेस का है, जिस पर ध्यान देना बहुत जरुरी है।”

close whatsapp