सूर्यकुमार यादव

“सूर्यकुमार यादव के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है”- SRH के सहायक कोच का बयान

SRH के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार ने बनाए नाबाद 102 रन।

MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
MI vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। MI ने SRH द्वारा मिले 173 रनों के लक्ष्य को आसानी से 7 विकेट और 16 गेंद शेष रहते अपने नाम किया। MI की इस जीत में सबसे अहम योगदान सूर्यकुमार यादव का रहा, उन्होंने 51 गेंदों पर 102* रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे।

MI की इस जीत के बाद, SRH के सहायक कोच साइमन हेल्मोट ने यादव की इस पारी की जमकर तारीफ की और कहा कि जब स्टार बल्लेबाज ने पहले ही अपना मन बना लिया था तो उनकी टीम कुछ खास नहीं कर सकी। हेल्मोट ने आगे कहा कि एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक शानदार क्रिकेटर है और आगामी वर्ल्ड कप में उनका प्रभाव काफी ज्यादा रहेगा।

SRH के सहायक कोच ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

इंडिया टुडे के हवाले से मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेल्मोट ने कहा कि, “सूर्यकुमार यादव के खिलाफ गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है। जब वह इस तरह के मूड में होता है तो उनका मुकाबला करना बहुत मुश्किल होता है। उन्होंने पूरे मैच के दौरान ज्यादा गलतियां नहीं कीं। हमने चीजों को मिलाने और उसे आउट करने की पूरी कोशिश की लेकिन आज रात उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।”

मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (48) और पैट कमिंस (35*) की अच्छी पारी के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। MI के लिए हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिया था।

मुंबई इंडियंस ने 16 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई की इस जीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए।

close whatsapp