IND vs ENG: विशाखापट्टनम की पिच से काफी खुश है बेन स्टोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: विशाखापट्टनम की पिच से काफी खुश है बेन स्टोक्स

पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में हो रही है। तमाम लोग इस टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

अब दूसरे टेस्ट मैच को मेजबान अपने नाम जरुर करना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने को देखेगी। इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने विशाखापट्टनम की पिच को लेकर अपना पक्ष रखा है। इंग्लिश कप्तान के मुताबिक पहले दो दिन के खेल का विकेट काफी अच्छा रहेगा और जैसे-जैसे मैच आगे चलता रहेगा वैसे-वैसे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती रहेगी।

क्रिकबज के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छा विकेट होगा और शुरुआती दो दिनों में रन बनने की उम्मीद है। लेकिन भारत में और बाकी उपमहाद्वीप में ऐसा देखने को मिलता है कि जैसे-जैसे मैच आगे चलता है वैसे-वैसे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यहां काफी गर्मी भी है और मैच काफी अच्छे होने की उम्मीद है। हम पहले से कोई योजना नहीं बनाएंगे और मुकाबले को देखकर ही अपना अगला प्लान तैयार करेंगे।’

दूसरे टेस्ट को भारतीय टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी

बता दें, भारतीय टीम के लिए दूसरा टेस्ट जीतना बहुत ही जरूरी है। हालांकि उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं विराट कोहली भी दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं है।

रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए यह योजना बनाना बहुत ही मुश्किल होगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए। हैदराबाद में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला काफी चलता है और यह देखना काफी रोमांचक होगा कि दूसरे टेस्ट में वो कैसी बल्लेबाजी करते हैं?

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए