RR vs MI क्लैश से पहले Riyan Parag के फॉर्म को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

IPL 2024: “वह बहुत जल्दी आक्रामक हो…”- RR vs MI क्लैश से पहले रियान पराग को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में रियान पराग 7 मैचों में 63.6 के औसत और 161.42 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बना चुके हैं।

Riyan Parag & Aakash Chopra (Photo Source: X/Twitter)
Riyan Parag & Aakash Chopra (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में 22 अप्रैल का महामुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, वहीं दूसरी ओर मुंबई 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत RR को प्लेऑफ के एक कदम और करीब ले जाएगी।

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन रियान पराग (Riyan Parag) शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी खेली थी। क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि RR vs MI क्लैश में सबकी नजरें रियान पराग के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

Riyan Parag का फॉर्म बहुत अच्छा है- आकाश चोपड़ा

रियान पराग (Riyan Parag) ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछली दो पारियों में आक्रामक बल्लेबाजी की थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों में 23 और KKR के खिलाफ 14 गेंदों में 34 रन बनाए थे। रियान पराग इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं, जिसके चलते उनके प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो पर बात करते हुए कहा, ‘इस मैच के लिए, मैं रियान पराग के साथ जा रहा हूं क्योंकि उन्होंने पिछले मैच (MI के खिलाफ) में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने गेराल्ड कोएत्जी की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का लगाया। उन्होंने एक पुल शॉट भी खेला और पीयूष चावला की गेंद पर भी छक्का लगाया था।’ 

क्रिकेट कमेंटटेटर ने आगे कहा, ‘रियान का फॉर्म बहुत अच्छा है। जब कोई अच्छा खेल रहा हो तो आपको बच्चे पर ध्यान देना चाहिए कि वह इस बार कैसा खेलता है। हालांकि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन पिछली दो पारियों में ऐसा लग रहा था कि वह बहुत जल्दी बहुत ज्यादा आक्रामक हो गया है।’

आईपीएल 2024 में रियान पराग (Riyan Parag) 7 मैचों में 63.6 के औसत और 161.42 के स्ट्राइक रेट से 318 रन बना चुके हैं। वह ऑरेंज कैप की सूची में इस वक्त तीसरे स्थान पर है।

close whatsapp