'हम उसे ऑक्शन में खरीद नहीं पाए'- वरूण चक्रवर्ती को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने जाहिर की निराशा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हम उसे ऑक्शन में खरीद नहीं पाए’- वरूण चक्रवर्ती को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने जाहिर की निराशा

वरूण चक्रवर्ती आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Varun Chakrawarthy Stephen Fleming (Photo Source: Twitter)
Varun Chakrawarthy Stephen Fleming (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रखी है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में कोलकाता के स्पिनर गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया था। वरूण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।

आपको बता दें वरूण चकवर्ती आईपीएल के कुछ सीजन पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। वरूण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है फ्रेंचाइजी उनको रिटेन ना करके पछता रही है।

चक्रवर्ती हमें नेट्स में काफी ज्यादा परेशान करते थे- स्टीफन फ्लेमिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती 2019 में पंजाब किंग्स से अलग होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स खेमे में नेट गेंदबाज के रूप में शामिल थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने विश्व क्रिकेट को कई शानदार स्पिन गेंदबाज दिए हैं। लेकिन वरूण चक्रवर्ती जैसी प्रतिभा को टीम आगे मौका नहीं दे पाई। वरूण चक्रवर्ती आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, और पर्पल कैप की रेस में पांचवे पायदान पर मौजूद है।

स्टीफन फ्लेमिंग ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, ‘यह अभी भी हमें दुख देता है कि हम उसे ऑक्शन में खरीद नहीं पाए। उसने हमें नेट्स में काफी ज्यादा परेशान किया था। लेकिन जिस तरह से ऑक्शन में चीजें हुई, हम उसे रिटेन नहीं कर पाए। सबसे बड़ी बात यह है कि टीम के चारों ओर तमिलनाडु के खिलाड़ी है वे उसके बारे में भी जानते थे हम उसे गुप्त रख पाने में असमर्थ थे।’

स्टीफन फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘जब वह नेट्स में हमारे लिए गेंदबाजी करते थे हम उसकी प्रतिभा से उत्साहित थे। उसने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जब आपके पास नारायण है और वो है तो सही परिस्थितियों में यह परफेक्ट कॉम्बो है। कोलकाता में उन्हें गेंदबाजी के लिए ऐसी परिस्थिति नहीं मिली थी। इसलिए वे ऐसी पिचों पर आकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं।’

close whatsapp