हेडिंग्ले टेस्ट में केविन पीटरसन को बदली-बदली नजर आई इंग्लिश टीम, तारीफ में कही ये बातें
इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है।
अद्यतन - Jul 10, 2023 3:09 pm

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर सीरीज में पहली जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में खुद को बरकरार रखा है। इससे पहले बेन स्टोक्स की टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लॉर्ड्स में इंग्लैंड की हार पर पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने टीम को जमकर लताड़ लगाई थी।
हालांकि, हेडिंग्ले टेस्ट में जीत के बाद उनके सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि हेडिंग्ले में इंग्लिश टीम बदली नजर आई और मैं प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुआ हूं। अब चौथे टेस्ट में भी वह इंग्लैंड टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, हेडिंग्ले में यह एक अलग इंग्लैंड था। कोई मूर्खतापूर्ण प्री गेम चैट नहीं! वे चतुर, क्लिनिकल और निर्दयी थे! इंग्लैंड के प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं। प्री-गेम से वुड का साक्षात्कार खोजें, मैंने इसके बारे में ट्वीट किया था। एक अलग इंग्लैंड और सही इंग्लैंड! शानदार! इस सप्ताह भी ऐसे ही खेलें। कोई बकवास बातचीत नहीं, सभी को अपने ड्रेसिंग रूम में रखें और मैनचेस्टर में क्लिनिकल रहें।
https://twitter.com/KP24/status/1678296690434928640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1678296690434928640%7Ctwgr%5Eb37a20cacb186b97683ac5c376f4cb7b37c0a57c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fsocial-tracker-cricket%2Fit-was-a-different-england-at-headingley-no-silly-pre-game-bs-chat-kevin-pietersen%2F
इंग्लैंड अब भी 2-1 से पीछे
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में 263 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर समाप्त हुई। 26 रनों की बढ़त लेने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 224 रन बनाए और इंग्लैंड को 251 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन बिना विकेट गंवाए 27 रन बना लिए थे।
आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 224 रनों की जरूरत थी। जैक क्रॉली (44 रन), हैरी ब्रूक (75 रन) और क्रिस वोक्स (32 रन) कीउपयोगी पारियों की मदद से इंग्लैंड ने सीरीज की पहली जीत हासिल की। इस जीत के साथ सीरीज अब 2-1 पर आ गई है। अब इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। बता दें कि एशेज के पिछले संस्करण में इंग्लैंड को 4-0 से अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था।