Asia Cup 2023: बाबर आजम को अपने ही खिलाड़ी पर नहीं रहा भरोसा, LBW की मांग पर पाकिस्तानी कप्तान का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: बाबर आजम को अपने ही खिलाड़ी पर नहीं रहा भरोसा, LBW की मांग पर पाकिस्तानी कप्तान का रिएक्शन सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।

IND VS PAK (Pic Source-Twitter)
IND VS PAK (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 का बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।

हालांकि मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और शानदार तेज गेंदबाज हारिस रउफ के बीच LBW की अपील की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल मुकाबले के 24वें ओवर में हारिस रउफ ने केएल राहुल को काफी अच्छी गेंद फेंकी जो सीधा भारतीय बल्लेबाज के पैड पर जा लगी। पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों ने इसकी अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया।

इसके बाद हारिस रउफ ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की ओर उंगली उठाते हुए कहा कि भारतीय बल्लेबाज आउट है। हालांकि बाबर आजम उनसे लगातार यही कहते रहे कि गेंद में काफी उछाल थी और केएल राहुल नॉटआउट है। इसके बाद हारिस रउफ और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बाबर आजम से इसी चीज को लेकर लगातार बात करते रहे। इतनी देर में रिव्यू लेने का समय भी खत्म हो गया।

यह रही वीडियो:

हालांकि जब रिप्ले में देखा गया तो केएल राहुल उसमें नॉटआउट थे। हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम ने इस मैच में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी की।

अब यहां से भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने को देखेगी। अभी तक टीम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। अब देखना यह है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में क्या स्कोर बनाती है?

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज