Asia Cup 2023: अर्धशतक के बाद पहले हिटमैन हुए आउट तो पीछे-पीछे गिल भी पहुंच गए पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: अर्धशतक के बाद पहले हिटमैन हुए आउट तो पीछे-पीछे गिल भी पहुंच गए पवेलियन

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Shubman Gill and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

इस समय एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

भारतीय टीम की बात की जाए तो उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पावरप्ले का काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 6 चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

उन्होंने शादाब खान के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में उन्हीं को अपना विकेट दे दिया। शुभमन गिल ने इस मैच में काफी लोगों को प्रभावित किया। गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। भारतीय टीम के लिए सबसे बुरी बात यह थी कि लगातार दो ओवर में उनके दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौट गए।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/Raghav9745/status/1700827866521620527?s=20

सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम को शुरुआत मिल गई है और अब उन्हें यहां से अच्छी बल्लेबाजी करने को देखना होगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। दोनों ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा।

अभी ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को भी बल्लेबाजी करने आना है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप राउंड में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने उस मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। अब देखना यह है कि इस मुकाबले को कौनसी टीम अपने नाम करती है।

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन