टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत की अपने नाम, राजकोट में इंग्लैंड का किया काम तमाम
शानदार अंदाज में टीम इंडिया ने चौथे दिन राजकोट टेस्ट भी किया अपने नाम।
अद्यतन - फरवरी 18, 2024 4:57 अपराह्न

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का विजय रथ जारी है, जहां राजकोट टेस्ट में भी रोहित की सेना ने जीत की कहानी लिख दी है। इस दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और जीत टीम की जेब में आ गई। दूसरी ओर इस बार इंग्लैड टीम का BAZBALL पूरी तरह फ्लॉप नजर आया और अब टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने की रनों की बारिश
वहीं राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास ली है, जिसका आगाज कप्तान रोहित ने किया था। जहां पहली पारी में रोहित ने धमाकेदार शतक लगाया था, उसके बाद जडेजा ने भी 100 रन अपने पूरे किए। फिर बल्लेबाजी की दूसरी पारी में जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया, जो गिल ने 91 रनों की पारी खेली और फिर आखिरी में सरफराज ने भी तेज अंदाज में 68 रन बनाए। सरफराज ने पहली पारी में भी 62 रन बनाए थे, लेकिन वो रन आउट हो गए थे।
राजकोट के मैदान पर टीम इंडिया ने लिखी जीत की कहानी
*शानदार अंदाज में टीम इंडिया ने चौथे दिन राजकोट टेस्ट भी किया अपने नाम।
*इंग्लैंड को मिला था 557 रनों का टारेगट, 122 रन पर ऑल आउट हुई पूरा टीम।
*जिसके बाद भारतीय टीम ने 434 रनों से तीसरे टेस्ट मैच को जीत लिया।
*वहीं अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित की टीम है 2-1 से आगे।
विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव की तस्वीर
टीम इंडिया के लिए जेडजा ने किया काम आसान
वहीं राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया के लिए जडेजा ने सबसे ज्यादा काम आसान किया है, पहले इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था। जब बारी गेंदबाजी की आई तो जडेजा ने पहली पारी 2 विकेट अपने नाम किए, तो दूसरी पारी में स्पिनर ने कुल 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले जडेजा दूसरा टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।