Yashasvi Jaiswal का दोहरा शतक देख, Jos Buttler ने गुस्से में किया SHAME शब्द का इस्तेमाल
Yashasvi Jaiswal के लिए Jos Buttler ने लगाई खास इंस्टा स्टोरी।
अद्यतन - Feb 18, 2024 3:49 pm

आज क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक Yashasvi Jaiswal का नाम सुर्खियां बटोर रहा है, जिसका कारण है बल्लेबाज का दोहरा शतक। जहां इस सीरीज में यशस्वी ने ये दूसरा दोहरा शतक ठोका है, जिसे देख उनके IPL के साथी और इंग्लैंड के बल्लेबाज Jos Buttler को बहुत गुस्सा लगा है लेकिन उसके बाद भी मजबूरी में इंग्लिश बल्लेबाज को यशस्वी की तारीफ करनी पड़ी है।
अपनी पारी के दौरान Yashasvi Jaiswal ने की छक्कों की बारिश
राजकोट में दोहरा शतक लगाने के दौरान Yashasvi Jaiswal ने छक्कों की बारिश कर दी, अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी ने कुल 12 छक्के लगा दिए और बहुत पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की है। इसी के साथ ही यशस्वी ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज के लिए 3 मैचों में सबसे ज्यादा यानी की 22 छक्के जड़े हैं। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर सहित कई खिलाड़ियों ने यशस्वी के लिए इंस्टा स्टोरी लगाई है।
Yashasvi Jaiswal की पारी को शर्मनाक बता रहे हैं Jos Buttler
*Yashasvi Jaiswal के लिए Jos Buttler ने लगाई खास इंस्टा स्टोरी।
*बटलर की इस इंस्टा स्टोरी पर जयसवाल की पारी का वीडियो है।
*लिखा- शर्म की बात है कि यशस्वी ने फिर से दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया।
*लेकिन बटलर ने आगे लिखा- यशस्वी एक स्टार खिलाड़ी है और तुम सबके हकदार हो।
Jos Buttler की इंस्टा स्टोरी Yashasvi Jaiswal के लिए
इस जश्न को सालों तक याद रखेगा ये बल्लेबाज
सरफराज ने भी खास रिकॉर्ड अपने नाम किया
वहीं अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जहां इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस स्कोर बनाया है। सरफराज ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने है, वहीं दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी काफी ज्यादा तेज थी और फैन्स ये देख काफी ज्यादा खुश थे। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम के लिए 557 रनों का टारगेट चेज करना काफी मुश्किल होगा है और टीम एक के बाद एक विकेट तेजी से गिर रहे हैं। फिलहाल 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।