'पिछली जीत की Hangover से बाहर..'- रोहित शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी को देख भड़के मांजरेकर और हेडन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पिछली जीत की Hangover से बाहर..’- रोहित शर्मा की फ्लॉप बल्लेबाजी को देख भड़के मांजरेकर और हेडन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में रोहित शर्मा 12 रन पर आउट हुए थे।

Sanjay Manjrekar Rohit Sharma Matthew Hayden (Photo Source: Twitter)
Sanjay Manjrekar Rohit Sharma Matthew Hayden (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे। टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 109 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत क्रिकेटर्स भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंदौर टेस्ट की पहली पारी में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। जिसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर रोहित शर्मा को लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

रोहित को सोचना होगा- मैथ्यू हेडन

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा को कई बार जीवनदान मिला था। लेकिन फिर भी रोहित मैथ्यू कुह्नमैन के हाथों 12 रन पर आउट हो गए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारत की बल्लेबाजी को लचर बताते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कुछ शॉट्स तो भूलने योग्य हैं। मैंने हमेशा टेस्ट मैच क्रिकेट के बारे में यही कही है- कप्तान सामने से नेतृत्व करता है।’

हेडन ने आगे कहा, ‘इसलिए जिस तरह से रोहित शर्मा आउट हुए उन्हें पीछे जाकर उस चीज के बारे में सोचना होगा। शायद वो थोड़े आलसी दिखे। टॉस जीतकर आप ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहते थे, उसमें आप सफल नहीं हो सके।’

रोहित शर्मा में अहंकार दिख रहा था- संजय मांजरेकर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटटेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि, रोहित पहली गेंद से प्रहार करने के मूड में थे। संजय मांजरेकर ने कहा, ‘रोहित शर्मा जब दो बार आउट हुए, रिव्यू नहीं लिया गया और फिर वे तीसरी बार आउट हुए। तो यह एक रोहित शर्मा थे जो पिछले दो मैचों के डॉमिनेंस के हैंगओवर से बाहर आए थे। उन्होंने पहली गेंद से शुरूआत नहीं की। वहां थोड़ा अहंकार था।’

पहली इनिंग में 12 रन पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी इनिंग में भी वापस से 12 रन पर आउट हो गए हैं। दूसरी पारी में भारत 32 रन पर 2 विकेट गंवा चुका है।

close whatsapp