स्टीव वॉ ने 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अजिंक्य रहाणे को दी थी जरुरी सलाह, जस्टिन लैंगर ने किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव वॉ ने 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अजिंक्य रहाणे को दी थी जरुरी सलाह, जस्टिन लैंगर ने किया खुलासा

जस्टिन लैंगर ने खुलासा करते हुए कहा कि, सीरीज शुरू होने से पहले स्टीव वॉ ने मुझे फोन किया।

Justin Langer, Steve Waugh And Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)
Justin Langer, Steve Waugh And Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को मैच में कुछ हद तक वापसी कराने में काफी मदद की। उन्होंने पहली पारी में 89 रन बनाए।

वहीं अजिंक्य रहाणे की इस शानदार पारी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने की है। हालांकि इस बीच ऑस्ट्रलिया के पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने अजिंक्य रहाणे से जुड़े एक किस्से का खुलासा किया है। बता दें जस्टिन लैंगर वर्तमान में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  WTC Final में कमेंट्री कर रहे हैं।

इस दौरान जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया कि कैसे स्टीव वॉ ने उन्हें 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अजिंक्य रहाणे के मेंटरिंग के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि साल 2020-21 में भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले स्टीव वॉ ने टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कुछ जरुरी सलाह दी थी।

सीरीज शुरू होने से पहले स्टीव वॉ ने मुझे फोन किया- जस्टिन लैंगर 

दरअसल जस्टिन लैंगर ने खुलासा करते हुए कहा कि, सीरीज शुरू होने से पहले स्टीव वॉ ने मुझे फोन किया और कहा कि, मैं ईमानदारी से यह कहना चाहता हूं कि मैं रहाणे के साथ कुछ बातचीत कर रहा हूं। उस सीरीज के लिए मैं उन्हें सलाह देने का काम कर रहा हूं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, सिर्फ स्टीव वॉ नहीं मैंने भी रहाणे में वह शांति देखी, हमने उस सीरीज में जिस तरह से उन्हें खेलते हुए देखा और जब मुझे पता था कि वह स्टीव से बात कर रहे थे, तो यह मेरे लिए मेरी मुश्किलें बढ़ाने जैसा था। बता दें WTC Final में अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी की बदलौत टीम इंडिया गेम में कमबैक करने में सफल रही है।

close whatsapp