यह अजीत अगरकर का फैसला था कि केंद्रीय अनुबंध लिस्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को हटा दिया जाए: जय शाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

यह अजीत अगरकर का फैसला था कि केंद्रीय अनुबंध लिस्ट से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को हटा दिया जाए: जय शाह

जय शाह ने यह भी खुलासा किया कि अजीत अगरकर ने यह फैसला लिया था।

Jay Shah (Pic Source-Twitter)
Jay Shah (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध लिस्ट से हटाने में उनकी कोई भी भूमिका नहीं रही है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अजीत अगरकर ने यह फैसला लिया था।

यह दोनों ही खिलाड़ी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग ले रहे हैं। जहां एक तरफ ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं वहीं श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले किशन और अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में भाग नहीं लिया था।

बीसीसीआई ने यह अपील सभी भारतीय खिलाड़ियों से की थी कि उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैच खेलना बेहद जरूरी है लेकिन उसके बावजूद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बोर्ड के फैसले को गंभीरता से नहीं लिया। श्रेयस अय्यर ने रणजी के कुछ मैच खेले लेकिन जब उनकी घरेलू टीम को सबसे ज्यादा भारतीय बल्लेबाज की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप के साथ थे।

NDTV स्पोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि, ‘आप संविधान की जांच कर सकते हैं। मैं सिर्फ चयन समिति का संयोजक हूं। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर फैसला अजीत अगरकर को करना है। केंद्रीय अनुबंध सूची से इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला उन्हीं का था। मेरी भूमिका सिर्फ इतनी है कि जो अजीत अगरकर बोलेंगे हम उसे फॉलो करेंगे। उनकी जगह संजू सैमसन ने ली है।’

हार्दिक पांड्या ने भविष्य में घरेलू सफेद गेंद टूर्नामेंट खेलने में इच्छा जताई है: जय शाह

जय शाह ने आगे कहा कि, ‘मैंने अय्यर और किशन दोनों से बात की है। मीडिया के पास भी रिपोर्ट है। यही नहीं हार्दिक पांड्या ने भी कहा है कि अगर बीसीसीआई उन्हें सफेद गेंद फॉर्मेट में खेलने के लिए कहते हैं तो वो विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। हर खिलाड़ी को खेलना जरूरी है भले ही उनका मन हो या ना हो।’

इस समय भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग ले रहे हैं। ऐसी भी कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है लेकिन टीम के कप्तान अभी तक इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। ईशान किशन की बात की जाए तो उन्होंने कुछ मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन पिछले कुछ समय से वो भी आउट ऑफ फॉर्म रहे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए