बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में भारतीय टीम से खिलाना चाहिए था: मोहम्मद कैफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में भारतीय टीम से खिलाना चाहिए था: मोहम्मद कैफ

अश्विन ने IPL 2022 में 17 मुकाबलों में 7.51 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए थे।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कहना है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को टीम में ना शामिल करने से वो काफी निराश हुए हैं। बता दें, रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में समाप्त हुए IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी उन्होंने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण रन बनाए थे।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा कि अश्विन का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उनको टीम में ना देखकर मुझे काफी हैरानी भी हुई है और निराशा भी। उन्होंने आगे कहा कि, “अश्विन पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भी भारतीय स्क्वाड में थे और उनका हालिया प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। भारतीय टीम को एक लेग स्पिनर के स्थान में अश्विन को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए था। उनसे आप नई गेंद से पावरप्ले में भी गेंदबाजी करा सकते हैं और किसी भी बल्लेबाजी क्रम में उनको उतार सकते हैं।”

अश्विन ने IPL 2022 में 17 मुकाबलों में 7.51 के इकोनॉमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्होंने अहम योगदान दिया था और 141.48 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका होगा: कैफ

मोहम्मद कैफ ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। कई दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी IPL 2022 में अलग-अलग फ्रेंचाइजियों से खेले थे और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

हम लोगों को अपने युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यह पांच मुकाबले सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद जरूरी होंगे क्योंकि चयनकर्ताओं को आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी टीम का चयन करना है और क्या पता उस टीम में हमें कई युवा खिलाड़ी देखने को मिले। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp