मोहसिन खान की गेंदबाजी के फैन हुआ यह पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहसिन खान की गेंदबाजी के फैन हुआ यह पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज

मोहसिन का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है, लेकिन उनको अभी बहुत कुछ सीखना है।

Mohsin Khan of Lucknow Super Giants in action during IPL 2022.
Mohsin Khan of Lucknow Super Giants in action during IPL 2022.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि, मोहसिन खान का कार्यकाल मुंबई इंडियंस (MI) के साथ काफी महत्वपूर्ण था। भले ही उन्होंने इस फ्रेंचाइजी से एक भी मुकाबला ना खेला हो लेकिन इसकी वजह से उनको इस संस्करण में कोई भी बल्लेबाज नहीं पढ़ पाया है।

बता दें मोहसिन इस सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की ओर से खेल रहे हैं और उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। इससे पहले वो मुंबई टीम का हिस्सा साल 2018 में और उसके बाद 2020-2021 में भी रह चुके है। 2022 के मेगा ऑक्शन में मोहसिन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपनी टीम में शामिल किया था। शोएब अख्तर के मुताबिक, मोहसिन ने मुंबई इंडियंस के नेट्स में काफी अभ्यास किया है जिसका लाभ उनको इस सीजन में मिल रहा है।

मोहसिन के इस संस्करण के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 8 मुकाबलों में 13.23 के औसत और 5.93 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हुए लीग मुकाबले में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

लखनऊ बनाम बैंगलोर मुकाबले से पहले शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा कि, जब दुनिया आपको कुछ काम करने के लिए रोक रही हो तो समझ जाइये कि आप में उस काम को पूरा करने की क्षमता है। जब दुनिया कहे कि आप इतने अच्छे नहीं हैं तो आप उनकी बात को ना सुनकर आगे बढ़ जाइये और लगन से उस काम को पूरा कीजिए। अच्छा हुआ कि मोहसिन को मुंबई टीम ने मौका नहीं दिया। मोहसिन का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा है, लेकिन उनको अभी बहुत कुछ सीखना है।

शोएब अख्तर ने लखनऊ टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक के प्रदर्शन की सराहना की

LSG टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने टीम के आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 70 गेंदों में 140 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी जिसकी वजह से लखनऊ ने यह मुकाबला अपने नाम किया था।

शोएब अख्तर का मानना है कि क्विंटन डी कॉक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा आईपीएल में खुलकर खेलते हैं। उन्होंने कहा कि, क्विंटन डी कॉक बहुत ही आक्रमक बल्लेबाज है। उनके पास सभी तरह के शॉट्स है और वो अपनी टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं।

अगर आप ध्यान से देखें तो वो हमेशा आईपीएल में खुलकर खेलते हैं और हमेशा हस्ते हुए दिखाई देते हैं। उनको ये लीग बहुत पसंद है। ऐसा लगता है कि उनके ऊपर किसी चीज का प्रेशर ही ना हो।

close whatsapp